पूरे देश में चलेगा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग का डीएलसी अभियान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 6, 2024

पूरे देश में चलेगा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग का डीएलसी अभियान


शिमला (मानवी मीडिया): पेशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय,भारत सरकार, केंद्र सरकार के पेंशन भोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए फेस ऑथेन्टिकेशन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए नवंबर, 2024 में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र(डीएलसी) अभियान 3.0 आयोजित कर रहा है। फेस ऑथेन्टिकेशन तकनीक एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा पेंशनभोगी किसी भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन से अपना डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं।

इस वर्ष 2024 में शिमला में कई शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ये शिविर शहर में कई स्थानों पर माल रोड, संजौली, कसुंपटी, शिमला पूर्व और टोटू शाखाओं पर लगाए जा रहे हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी जीपीओ माल रोड पर यह शिविर लगा रहा है।

पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के अवर सचिव, सिद्धेश्वर चक्रवर्ती, सात नवंबर, 2024 को इन शिविरों में जाकर, जीवन प्रमाणपत्र जमा करने हेतु विभिन्न डिजिटल तरीकों जैसे फेस ऑथेन्टिकेशन तकनीक के बारे में पेंशनभोगियों का मार्गदर्शन करेंगें। यूआईडीएआई इन शिविरों में पेंशनभोगियों के आधार रिकार्डों को अद्यतित करने में मदद करेगा तथा डीएलसी जनरेशन में होने वाली तकनीकी समस्याओं का समाधान करेगा।

पहले अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए पेंशन भोगियों को पेंशन संवितरण प्राधिकरणों के पास स्वयं जाना होता था, जिससे पेंशनभोगियों विशेषकर वयोवृद्धों को काफी असुविधा होती थी क्योंकि लंबी कतारों में काफी देर तक इंतजार करना पड़ता था।पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने वर्ष 2014 में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र  और नवंबर, 2021 में फेस ऑथेन्टिकेशन तकनीक का शुभारंभ किया। इस प्रगति से अन्य बाह्य बायोमेट्रिक उपकरणों की आवश्यकता समाप्त हो गई और जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की प्रक्रिया सरल हो गई।

विभाग ने वर्ष 2022 में देशभर के 37 शहरों मेंएक राष्ट्रव्यापीअभियान आयोजित किया, जिसमें 1.41 करोड़ से भी अधिक डीएलसी जनरेट किए गए। नवंबर, 2023 में आयोजित डीएलसी अभियान 2.0 में 100 शहरों को कवर करते हुए, लगभग 1.47 करोड़ डीएलसी जनरेट किए गए।

Post Top Ad