➡️उत्तर प्रदेश एच जे एस प्री - परीक्षा अगले आदेशों तक स्थगित,आठ दिसंबर को होनी थी परीक्षा।
➡️ दिल्ली- आई पी एस तरुण गाबा का केंद्र में JS लेवल पर ईम्पैनलमेंट
लखनऊ (मानवी मीडिया)प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन जारी , हजारों की संख्या में धरना स्थल पर जुटे प्रदर्शनकारी छात्र , वन डे वन शिफ्ट एग्जाम की मांग पर अड़े प्रतियोगी छात्र , हाथों में पोस्टर बैनर लेकर कर रहे भारी विरोध प्रदर्शन , छात्रों पर दर्ज FIR को लेकर प्रदर्शनकारियों में नाराजगी
➡️लखनऊ - नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने किया निरीक्षण, ऐतिहासिक स्थलों, हैरिटेज क्षेत्रों का निरीक्षण किया, पर्यटकों के लिए लागू व्यवस्था का जायजा लिया , पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पड़े-इंद्रजीत, खामियों को जल्द दूर करने के भी निर्देश दिए
➡️लखनऊ - यूपी में पर्यटन को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के प्रयास, नैमिषारण्य,प्रयागराज में पर्यटन व्यवस्थाएं सुदृढ़ होंगी, पर्यटकों के ठहरने की सुविधाएं बेहतर बनाने पर जोर, प्रति लाख जनसंख्या पर बढ़ेगी होटलों की संख्या, प्रति लाख जनसंख्या पर 180 कमरों का रखा लक्ष्य
➡️लखनऊ-परिषदीय बालिकाओं को वित्तीय साक्षर बना रही सरकार, 1.25 लाख परिषदीय बालिकाओं को साक्षर बनाने का लक्ष्य, 31 दिसंबर तक पूरी होंगी बालिकाओं की प्रशिक्षण प्रक्रिया , 30 नवंबर तक 3000 नोडल शिक्षकों के प्रशिक्षण की योजना , 3000 नोडल शिक्षक करेंगे बालिकाओं को प्रशिक्षित
➡️लखनऊ-लखनऊ में सभी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक, लखनऊ में BNS की धारा 163 लागू की गई, 12 जनवरी तक BNS की धारा 163 लागू रहेगी, राजनीतिक दलों,संगठनों के धरना प्रदर्शन पर रोक
➡️लखनऊ-लखनऊ में ATS की महिलाकर्मी के साथ छेड़छाड़, दबंगों ने घर में घुसकर कपड़े फाड़े,पति को पीटा, दबंगों ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की,कपड़े फाड़े-पीड़िता, बीच-बचाव करने आए पति से मारपीट की-पीड़िता , आरोपी दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी, कृष्णानगर थाने में केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
➡️लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का झारखंड दौरा कल, भाजपा प्रत्याशियों के लिए 3 जनसभाएं करेंगे सीएम, CM योगी की पहली जनसभा धनबाद जनपद में होगी, दूसरी जनसभा बोकारो विधानसभा क्षेत्र में होगी, CM योगी की तीसरी जनसभा बेरमो विधानसभा में
➡️लखनऊ-यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बयान, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा-अग्रवाल, सरकार ने कानून का उल्लंघन नहीं किया- अग्रवाल, 2014 से पहले गुंडागर्दी लूट चरम सीमा पर थी-अग्रवाल, ‘गरीबों के मकान पर कब्जा,सरकारी जमीनों पर कब्जा था’, ऐसे लोगों की कमर सीएम योगी ने तोड़ी है- अग्रवाल, आज 24 घंटे शहरों को बिजली मिल रही है- अग्रवाल
➡️सहारनपुर-डबल मर्डर के आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, हत्यारे मूंछों पर ताव देकर मुस्कुराते दिखाई दिए, पुलिस ने दावा किया था इनके पैर में गोली मारी है, लेकिन इनके अंदाज देखकर लग रहा है कोई डर नहीं, ट्रक ड्राइवर,क्लीनर की गोली मारकर हत्या की थी, शादाब और आमिर की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी, पुलिस की मौजूदगी में मूछों पर ताव देते दिखे हत्यारे
➡️कानपुर - सीसामऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, घर तोड़ने वालों से क्या उम्मीद कर सकते है-अखिलेश, आज के बाद उनका बुलडोजर खड़ा हो जाएगा-अखिलेश, हमेशा हमेशा के लिए बुलडोजर खड़ा हो जाएगा-अखिलेश, अब किसी गरीब का घर नहीं टूटेगा- अखिलेश यादव
➡️बाराबंकी -प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने CHC हैदरगढ़ का किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में फैली रही गंदगी, बदबूदार, बंद पड़े शौचालय को लेकर मंत्री ने लगाई फटकार, सीएचसी प्रभारी सौरभ शुक्ला को जमकर लगाई फटकार, प्रभारी मंत्री ने बाहर की दवा न लिखने की दी हिदायत, डॉक्टरों को बाहर की दवा न लिखने की दी हिदायत
➡️प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, यूपी एचजेएस 2023 की परीक्षा स्थगित, 8 दिसंबर 2024 को होनी थी परीक्षा, यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा रद्द, प्रशासनिक कारणों से प्रारंभिक परीक्षा स्थगित
➡️प्रयागराज-यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी, प्रतियोगी छात्रों के भारी विरोध को देखकर पुलिस अलर्ट , पुलिस प्रदर्शनकारी छात्रों की ड्रोन से कर रही निगरानी , आसपास की बिल्डिंगों की छतों पर भी सुरक्षाकर्मी मुस्तैद , प्रदर्शनकारियों के बीच अराजकतत्वों पर भी पैनी नजर, अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं प्रदर्शनकारी छात्र
➡️गोरखपुर-यूपी के पहले आयुष विवि में चलेंगे यूनिक कोर्स, गोरखपुर में योगी सरकार बना रही पहला आयुष विवि, इस माह के अंत तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद, CM के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है आयुष विश्वविद्यालय
➡️बलरामपुर-डीएम बलरामपुर ने खाद गोदाम का किया निरीक्षण , डीएम बलरामपुर ने स्टॉक पंजिका से किया मिलान, गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें जाने का दिया निर्देश, डीएम ने उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच हेतु कराया सैंपल, तहसील बलरामपुर सदर के भगवती गंज में किया निरीक्षण
➡️बलरामपुर-डीएम बलरामपुर ने खाद गोदाम का किया निरीक्षण , डीएम बलरामपुर ने स्टॉक पंजिका से किया मिलान, गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें जाने का दिया निर्देश, डीएम ने उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच हेतु कराया सैंपल, तहसील बलरामपुर सदर के भगवती गंज में किया निरीक्षण
➡️चित्रकूट - तुलसी स्मारक सभा की जमीन पर जबरन निर्माण, नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम ने किया कब्जा , भाजपा महामंत्री अश्विनी अवस्थी ने DM से शिकायत की, नगर पालिका परिषद पर जबरन निर्माण का आरोप, SDM सदर की रोक के बावजूद हो रहा भूमि पर निर्माण, 1915 में तुलसी स्मारक सभा का किया गया था गठन, 2025 तक तुलसी स्मारक सभा के नाम है भूमि का पट्टा
➡️अम्बेडकरनगर-आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का बयान , बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत , ‘जब तक न्याय पालिका है तब तक कोई तानाशाही नहीं चलेगी’, प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन का मैं समर्थन करता हूं- चंद्रशेखर, आंदोलन कर रहे छात्रों के बीच में जाना चाहता हूं- चंद्रशेखर
➡️गोंडा - गोंडा रेलवे ट्रैक शेड में सीबीआई का छापा, सीबीआई के छापेमारी से गोंडा रेलवे विभाग में हड़कंप, घंटों रेलवे ट्रैक सेट में लखनऊ CBI की चली छापेमारी, छापेमारी के बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर ले गई CBI, सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा को ले गई , छापेमारी के दौरान स्थानीय RPF,GRP को नहीं दी सूचना
➡️मेरठ - पॉलिटेक्निक की छात्रा ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, हॉस्टल के कमरे पर फंदे पर लटका मिला छात्रा का शव, बिहार निवासी कांति सुभारती यूनिवर्सिटी की थी छात्रा, पुलिस, यूनिवर्सिटी प्रशासन रात से छुपाए बैठा था घटना, छात्रा के सुसाइड के कारण का पता नहीं,शव मोर्चरी भेजा, सुभारती यूनिवर्सटी में पहले भी कई छात्र कर चुके सुसाइड, थाना जानी क्षेत्र के सुभारती यूनिवर्सिटी होस्टल का मामला
➡️नोएडा - नोएडा पुलिस ट्रैफिक रूल्स को लेकर चलाएगी अभियान, ट्रैफिक पुलिस ने सैकड़ों ऑटो पर लगाए रिफ्लेक्टर , बी सेल्फिश अभियान से हादसों को कम करने का प्रयास,नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस का जागरूकता अभियान , सीपी लक्ष्मी सिंह ने ऑटो चालकों के साथ की बैठक, ऑटो चालकों से ट्रैफिक रुल्स का पालन करने की अपील, यातयात माह के रूप में मनाया जा रहा नवम्बर माह
➡️दिल्ली - इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को मिला नया चेयरमैन, IOCL के नए चेयरमैन अरविंद सिंह साहनी होंगे, श्रीकांत माधव वैद्य की जगह लेंगे अरविंद साहनी, 31 अगस्त को खाली हुआ था IOCL चेयरमैन का पद, वर्तमान में सतीश वदुगुरी के पास है अतिरिक्त प्रभार
➡️केदारनाथ - सांसद अनिल बलूनी में जनसम्पर्क, प्रचार किया, केदारनाथ उपचुनाव में अनिल बलूनी किया प्रचार, प्रबुद्ध नागरिकों से अनिल बलूनी ने संवाद किया, जनता केदार घाटी के पुनर्निर्माण की साक्षी है-बलूनी, देव तुल्य मतदाता बीजेपी को आशीर्वाद देगी-बलूनी, BJP प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में किया प्रचार
➡️दिल्ली-SC के फैसले का यूपी सरकार ने किया स्वागत, कानून का राज सब पर लागू होता है-यूपी सरकार, सुशासन की पहली शर्त कानून का राज-यूपी सरकार, सुप्रीम कोर्ट फैसला स्वागत योग्य- यूपी सरकार, अपराधियों के मन में कानून का डर होगा-यूपी सरकार, अपराधियों पर लगाम कसने में आसानी होगी-यूपी सरकार
➡️चमोली-भराड़ीसैंण विधानसभा में सीएम धामी ने ली बैठक, उत्तराखण्ड में जल्द लागू होगा सशक्त भू-कानून-सीएम, सख्त भू कानून के लिए बनाई गई समिति- सीएम, बुद्धिजीवियों के साथ भू कानून ड्राफ्ट पर चर्चा की , राज्य सरकार भू कानून को लेकर गंभीर है- सीएम, चर्चा के दौरान बहुत से अच्छे सुझाव आए हैं-सीएम
➡️महाराष्ट्र-महाराष्ट्र के चुनावी रण में मुख्यमंत्री योगी , मीरा भायंदर में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, महाराष्ट्र की पावन धरा को नमन-सीएम योगी, पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास-CM, हमने बदलते हुए भारत को देखा है- सीएम योगी, नया भारत सीमा की सुरक्षा करना जानता है-CM, आज का भारत किसी को छेड़ता नहीं है- सीएम, आज भारत की सीमा सुरक्षित है- सीएम योगी, ‘देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है’, देश के अंदर आज सुरक्षा का वातावरण है-सीएम, कांग्रेस 370 को दोबारा लागू नहीं कर सकती है-CM, पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल रहा-CM, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ-सीएम, कांग्रेस के एजेंडे में गरीब,महिलाएं कभी नहीं थे-CM, कांग्रेस जाति और भाषा के नाम पर बांटती है-सीएम, इतिहास गवाह है बंटे थे तो कटे थे- सीएम योगी, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे- मुख्यमंत्री योगी, यह समय देश को एकजुट करने का है- सीएम