उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) वंदे भारत ट्रेन पर अक्सर पथराव की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्र शेखर आजाद को भी वंदे भारत ट्रेन से यात्रा के दौरान इस तरह की घटना का सामना करना पड़ा है. चंद्रशेखर वंदे भारत से दिल्ली से कानपुर जा रहे थे, तभी किसी ने ट्रेन पर पथराव किया.
चंद्रशेकर से दो सीट आगे बैठे यात्रियों के पास का शीशा इस पथराव में चकनाचूर हो गया. चंद्रशेखर ने पुरानी घटनाओं का हवाला देकर रेल मंत्रालय से सख्त कदम उठाने की मांग की है चंद्रशेखर ने इसके अलावा अभिभावकों, स्कूलों और अध्यापकों से भी अपील की है कि इस तरह की घटनाओं के खिलाफ जागरुकता फैलाने की जरूरत है.
आइए पहले बताते हैं कि चंद्रशेखर आजाद जब वंदे भारत ट्रेन में थे, तो क्या हुआ आजाद सामाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से इस घटना की जानकारी दी है. चंद्रशेखर ने लिखा है, 'आज सुबह मैं वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली से कानपुर की यात्रा कर रहा था।
सुबह लगभग 7:12 बजे ट्रेन ने जैसे ही बुलंदशहर जिले के कमालपुर स्टेशन को पार किया, तभी बाहर से किसी असामाजिक तत्व ने पत्थर फेंके, जिससे मेरे से दो सीट आगे बैठे यात्री के पास का शीशा चकनाचूर हो गया. इस घटना से मैं हतप्रभ और स्तब्ध रह गया. इस घटना से न केवल सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंची, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हुआ है. ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जा सकतीं है.'