उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) सीसामऊ में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी चर्चा के केंद्र में हैं. दरअसल, हालिया नसीम सोलंकी ने वनखंडेश्वर मंदिर में पूजा की थी. अब इस मामले में लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. बता दें कि नसीम सोलंकी की पूजा के बाद मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर का हरिद्वार से लाए गंगाजल से शुद्धीकरण किया है.
ट्रस्ट के अनुसार, इस पूजा से मंदिर के पवित्र स्थल का राजनीतिक उद्देश्य से उपयोग हुआ, जो धार्मिक मर्यादा के खिलाफ है. मंदिर के पुजारी ने कहा कि यदि दूसरे धर्म के अनुयायियों को पूजा करनी थी, तो पहले अनुमति लेनी चाहिए थी. मालूम हो कि भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने नसीम के मंदिर जाने पर सवाल उठाते हुए इसे चुनावी ढोंग बताया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के इस प्रयास से हिंदू वोटरों को भ्रमित नहीं किया जा सकता और सीसामऊ में जीत भाजपा की होगी.