भाजपा का नया पोस्टर: सीएम योगी की गुस्से वाली फोटो - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 12, 2024

भाजपा का नया पोस्टर: सीएम योगी की गुस्से वाली फोटो


उत्तर  प्रदेश : (मानवी मीडिया
यूपी में उपचुनाव को लेकर इस बार पार्टियां पोस्टर के माध्यम से एक-दूसरे पर वार कर रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा का एक नया पोस्टर सामने आया है। इसमें लिखा गया कि 'बटेंगे तो कटेंगे, अली नहीं बजरंगबली चाहिए, करहल से अयोध्या तक चाहिए, रावण नहीं राम चाहिए'। इस पोस्टर पर ध्यान देने वाली विशेष बात यह है कि इसमें सीएम योगी की गुस्से से भरे चेहरे की तस्वीर लगाई गई है।

इससे पहले के पोस्टरों में यह देखने को नहीं मिली। बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के 'कटेंगे तो बटेंगे' बयान को लेकर यूपी में पोस्टर वार शुरू हुई।  इसके बाद से लगभग हर दिन अलग-अलग पार्टियां अलग-अलग पोस्टर लगा रही हैं। इसमें कई तरह के नारे लिखकर एक-दूसरे को घेरा जा रहा है। 'कटेंगे तो बटेंगे' के बयान पर सपा ने जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का नारा दिया है। वहीं बसपा ने नारा दिया कि 'बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे'। इससे पहले मंगलवार को सुबह ही अमेठी में समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह ने अंबेडकर तिराहे पर यह पोस्टर लगाया है। 

इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 27 का सत्ताधीश बताया। पोस्टर में लिखा है कि 'अखिलेश का फियर है, भाजपा का अंत नियर है'। इसके अलावा 'जितना चुनाव टालोगे, उतना बुरा हारोगे' के नारे को देहराया गया है। इसी तरह के पोस्टर कांग्रेस कार्यालय के बाहर लखनऊ में लगाए गए हैं। इसके माध्यम से भाजपा पर निशाना साधा गया है। इन पोस्टर पर संदेश लिखा हुआ है कि अगर तुम हमको 'बांटोगे' तो 'हम तुमको उखाड़ फेकेंगे'। इस पोस्टर में भाजपा का प्रतीक चिह्न कमल का निशान बनाया गया है। 

जिसमें भाजपा को धार्मिक उन्माद फैलाने वाली, झूठ और जुमले देने वाली, भ्रष्टाचार करने वाली, महिला उत्पीड़न को न रोक पाने वाली, बेरोजगारी बढ़ाने वाली और बुलडोजर राज देने वाली सरकार के रूप में दिखाया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता आर्यन मिश्रा के लगाए गए पोस्टर में संदेश दिया गया है कि बटोगे तो कटोगे का नारा देने वालों के मंसूबे तोड़ेंगे। हम इंडिया गठबंधन के सिपाही यूपी में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे।

Post Top Ad