अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 30, 2024

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार


लखनऊ (मानवी मीडिया)➡️लखनऊ- संभल हिंसा में 5 लोगों की मौत का मामला, सपा ने 5-5 लाख रुपए आर्थिक मदद का एलान किया, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद का एलान, पीड़ित परिजनों को 5-5 लाख देंगे अखिलेश यादव, राज्य सरकार से एक-एक करोड़ रुपए देने की मांग

➡️गोरखपुर-2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, गीडा के 35वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम हुए शामिल, 1068 करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग प्रशस्त करेंगे CM, 85 निवेशकों को भूखंडों का आवंटन प्रमाण पत्र मिलेगा, 5 बड़े निवेशकों को CM अपने हाथ से देंगे आवंटन प्रमाण पत्र, 1068 करोड़ के निवेश से 5 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा, 209 करोड़ से विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे, 123 करोड़ के कार्यो का शिलान्यास, 86 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण, निवेश मित्र पोर्टल पर इंटीग्रेट होने वाली 20 सुविधाओं का करेंगे शुभारंभ

➡️प्रयागराज-महाकुम्भ 2025 के सफल संचालन के लिए अपग्रेडेशन, सफल संचालन के लिए ICC सेंटर का हो रहा अपग्रेडेशन , महाकुम्भ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा आईसीसीसी ,  महाकुम्भ में भीड़ प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था देखेगी ICC सेंटर, आपदा प्रबंधन और रेलवे स्टेशन निगरानी करेगी ICC सेंटर, 1650 नये सीसीटीवी, 40 वीएमडीएस, 100 स्मार्ट पार्किंग, एआई कंपोनेंट की मदद से की जाएगी महाकुम्भ में निगरानी

➡️रायबरेली- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, हादसे में बाल-बाल बचे कार सवार लोग, रायबरेली से परसदेपुर जा रहे थे कार सवार, डीह थाना क्षेत्र के आहिल तिराहे के पास की घटना.

➡️श्रावस्ती- टेम्पो और कार की टक्कर में 5 की मौत, 2 की मौके पर मौत, 3 की अस्पताल में मौत, 7 लोग गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती, टक्कर के बाद कई फीट गहरी खाई में गिरे वाहन, श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा

➡️मेरठ- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हास्टल के कमरे में मिला युवक का शव, मोबाइल स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई करता था, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, नशे का इंजेक्शन लगाना बताई जा रही मौत की वजह, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शोभापुर श्रीराम हास्टल की घटना.

➡️अलीगढ़ - अलीगढ़ में समलैंगिक शादी का मामला आया सामने, मुस्कान और बबली ने आपस में कोर्ट मैरिज, पिछले 3 वर्षों से रिलेशनशिप में थी मुस्कान,बबली, दोनों परिवार के साथ ऊपरकोट नगर कोतवाली पहुंची, ऊपरकोट नगर कोतवाली इलाके में ही रहती है दोनों

➡️बाराबंकी  - चेन स्नैचिंग करने वाले युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, ई-रिक्शा सवार महिला से युवक ने की चेन स्नैचिंग, चेन स्नैचिंग कर भाग रहा बाइक सवार लड़खड़ाकर गिरा, सफदरगंज थाना क्षेत्र के सुरवा कुटी के पास का मामला.

➡️मैनपुरी -पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बांटे नियुक्ति पत्र, 14 ग्राम पंचायत अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र , सरकार 100% पारदर्शिता से करती है काम- जयवीर, ‘गैर राज्य भी चयन प्रक्रिया का अनुसरण कर रहे हैं’, नकल करने वालों का जमाना चला गया- जयवीर सिंह, कचहरी सभागार में कार्यक्रम किया गया आयोजित

➡️मेरठ-मेरठ पहुंचे सपा नेता शिवपाल यादव का बयान, संभल हिंसा पर बोले सपा नेता शिवपाल यादव, संभल में जानबूझकार दंगा कराया गया-शिवपाल , भाजपा देश को बांटना चाहती है-शिवपाल यादव, हिन्दू-मुस्लिम करके यह लोग बांटना चाहते हैं-शिवपाल, समाजवादी लोग देश को बांटने नही देंगे,शिवपाल, मेरठ के कांशी टोल प्लाजा पहुंचे शिवपाल यादव, टोल पर कार्यकर्ताओं ने शिवपाल का किया स्वागत

➡️मुजफ्फरनगर - जल निगम के कार्यालय पर ठेकेदारों का हंगामा , पेमेंट ना मिलने को लेकर ठेकेदारों ने किया हंगामा , ठेकेदार बिन्दर ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, 6 दिसंबर को होनी है ठेकेदार बिन्दर की बेटी की शादी, 29 नवंबर को जाना था ठेकेदार की बेटी का लगन , एनकेजी कंपनी ने नहीं किया ठेकेदारों का पेमेंट, 6 महीने से रुका है ठेकेदारों के किए काम का पेमेंट, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में है जल निगम कार्यालय.

➡️सुल्तानपुर- विद्युत कर्मियों से दुकानदार ने किया विवाद, बिल जमा करने की बात पर बौखलाया दुकानदार, दुकानदार ने दुकान से निकाला बांका, हमले का किया प्रयास, साथ खड़े युवकों ने बांका लाए दुकानदार को पकड़ा, संतोष पेंट एंड प्लाईवुड सेंटर दुकान पर 8 महीने से बकाया, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर बाजार का बताया जा रहा वीडियो.

➡️उन्नाव-बाइक और पिकअप में ज़ोरदार भिड़ंत, 2 की मौत, 3 लोग परीक्षा फॉर्म भरने हेतु जा रहे थे डिग्री कॉलेज, तेज रफ़्तार पिकअप और बाइक में हुई ज़ोरदार भिड़ंत, मौके पर ही बाइक चालक आदर्श त्रिपाठी की हुई मौत, दूसरे की जिला अस्पताल में मौत, तीसरी का इलाज जारी ,  घटना के बाद से परिजनों का रो-रो का बुरा हाल, पुरवा कोतवाली क्षेत्र के राम कली स्कूल के पास की घटना

➡️हरिद्वार - CO नताशा सिंह की अगुवाई में पुलिस की पाठशाला, सिडकुल कर्मचारियों को सिखाए यातायात के नियम, गुड सेमेरिटन समेत कई विषयों पर दी जानकारी, एक बाइक पर तीन सवारी न चलने की अपील की, कार्यक्रम के दौरान यातायात नियम की दिलाई शपथ.

➡️हल्द्वानी-हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री धामी का FTI परिसर में किया स्वागत, भाजपा विधायकों,कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, मुख्यमंत्री धामी ने FTI सभागार में बैठक की, विभिन्न विभागों की अधिकारियों के साथ बैठक की

➡️हल्द्वानी-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह नगर निगम पहुंचे, सीएम ने नगर निगम का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों से ली कामकाज की पूरी जानकारी , सड़कों का टेंडर कर जल्द काम शुरु करने के निर्देश दिये, लंबित कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये

Post Top Ad