भारत : (मानवी मीडिया) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्राजील में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाक़ात की है बताया गया कि इस मुलाक़ात में दोनों ने 'भारत-चीन संबंधों में अगले कदम' पर चर्चा की. इनमें तीर्थयात्रियों की कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करना, सीमा पार नदियों पर डेटा साझा करना, भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें और मीडिया एक्सचेंज जैसे मुद्दे शामिल रहे बता दें, ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
इस सम्मेलन के लिए जयशंकर पीएम मोदी के साथ पहुंचे हैं. चीनी विदेश मंत्री से मुलाक़ात को लेकर एस जयशंकर ने X पर एक पोस्ट में लिखा,जयशंकर-वांग यी ने इस बात पर भी सहमति जताई कि दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधि और विदेश सचिव के स्तर के अधिकारियों की भी बैठक जल्द ही होगी. दोनों की मुलाक़ात को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा बैठक के बारे में चीन का भी बयान आया.
इसमें कहा गया कि दोनों पक्ष भारत-चीन राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाने तथा दोनों देशों में कार्यक्रम आयोजित करने की प्लानिंग कर रहे हैं. बताते चलें, 21 अक्टूबर, 2024 को भारत और चीन ने LAC पर दो टकराव बिंदुओं, देपसांग मैदानों और डेमचोक में गश्त व्यवस्था पर एक समझौता किया था. बताया गया कि इस समझौते ने कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच बैठक के लिए मंच तैयार किया.