कनाडा में माहौल तनावपूर्ण, एकजुट हुए हिंदू, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के लगे नारे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 4, 2024

कनाडा में माहौल तनावपूर्ण, एकजुट हुए हिंदू, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के लगे नारे

ओटावा(मानवी मीडिया)- ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तानी चरमपंथियों के प्रदर्शन ने हिंसात्मक रूप ले लिया है। हिंदू मंदिर परिसर में चरमपंथियों ने कनाडाई हिंदू भक्तों पर हमला किया गया। इस हिंसक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं अब इस घटना के बाद कनाडा में मौजूद हिंदू समुदाय के लोग एकजुट होकर इस हिंसा का विरोध कर रहे हैं। हिंदुओं ने वहां एकजुट होकर ‘सबको एक होना पड़ेगा’ और ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे लगाए गए।

ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी ने हिंदू समुदाय से एकजुट होकर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को एक रहने की जरूरत है। हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। वहीं, मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। पुजारी ने कहा कि यह हमला सिर्फ हिंदू सभा पर नहीं है, बल्कि दुनिया के हिंदुओं पर हमला है। हम किसी का विरोध नहीं करते, लेकिन कोई हमारा विरोध करते है तो…। उसके बाद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

प्रधानमंत्री ट्रूडो ने क्या कहा?

इस घटना पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी चिंता जाहिर की। ट्रूडो ने कहा कि हर कनाडाई को अपनी आस्था का पालन स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित तरीके से करने का अधिकार है। पीएन ट्रूडो ने एक्स पर लिखा,”ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा अस्वीकार्य है। हर कनाडाई को अपने धर्म का पालन स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित तरीके से करने का अधिकार है। समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच करने के लिए तेजी से प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद।”

Post Top Ad