लखनऊ इस्कॉन मंदिर द्वारा गोपाष्टमी महा महोत्सव धूम-धाम से आयोजित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 10, 2024

लखनऊ इस्कॉन मंदिर द्वारा गोपाष्टमी महा महोत्सव धूम-धाम से आयोजित


लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में इस्कॉन मंदिर द्वारा गोपाष्टमी महा महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया अपरिमेय श्याम प्रभु, मंदिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ द्वारा बताया गया कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी महोत्सव मनाया जाता है

आज इस्कॉन, लखनऊ मे गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया, जिसमे  अपरिमेय श्याम प्रभु  ने गोपाष्टमी की कथा मे बताया कि आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण जी ने गौ चारण लीला प्रारम्भ की थी, वह गायों के पीछे-पीछे नंगे पैर चला करते थे, जिसके कारण सम्पूर्ण वृन्दावन क्षेत्र उनके चरणों से सुशोभित हो गया 

अपरिमेय श्याम प्रभु  ने बताया कि गाय हमारी समृद्धि का प्रतीक है, जिस घर मे गाय के लिए प्रत्येक दिवस भोजन निकाला जाता है, उस घर मे धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है, उन्होंने विशेष रूप से बयाया कि गाय के दुग्ध मे इतनी शक्ति होती है कि हमारी बुद्धि अत्यधिक प्रखर हो जाती है कि हम शास्त्रों के गूढ़ रहस्यों को सहजता से समझ सकते हैं, इसलिए हमें बच्चों को विशेष रूप से गाय का दुग्ध ही देना चाहिए l*

गोपाष्टमी को गौशालाओं को दान देने का पुनीत कार्य हम सबको अवश्य करना चाहिए और गौशाला एवं गौ संरक्षण मे अपना योगदान देना चाहिए 

Post Top Ad