लखनऊ (मानवी मीडिया)"बढ़ते वायु प्रदूषण से गैस चैम्बर में तब्दील हुई उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, 350 से पार पहुंचा एक्यूआई, जेवर विधायक ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को लिखे पत्र"
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वायु गुणवत्ता लगातार बढ़ रहा है। हालत यह है कि लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 से ऊपर पहुंच गया है।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अपने लखनऊ प्रवास के दौरान बढ़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक पर अंकुश लगाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए, बढ़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक पर अंकुश लगाए जाने का आग्रह किया है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि *"प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वायु गुणवत्ता गंभीर रूप से खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही हवा में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण बच्चों, बुजुर्गों और रोगियों के स्वास्थ्य को विशेष रूप से खतरा उत्पन्न हो गया है।"*
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने पत्रों में बढ़ते वायु गुणवत्ता पर अंकुश लगाए जाने के साथ साथ प्रभावी और ठोस कदम उठाए जाने का भी आग्रह किया है।