राज्यपाल ने किया जनपद कानपुर में क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी का उद्घाटन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 8, 2024

राज्यपाल ने किया जनपद कानपुर में क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी का उद्घाटन


लखनऊ : (मानवी मीडिया)  राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल ने आज लाजपत भवन, मोतीझील में आयोजित क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी का उद्घाटन कर विभिन्न राज्यों से आये कारीगरों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रदर्शनी में देश के लगभग 22 राज्यों के 100 से अधिक कारीगरों द्वारा लगभग 70 से अधिक हस्तकलाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है, जो 08 नवम्बर से 12 नवम्बर, 2024 तक आयोजित होगी। प्रदर्शनी में राजस्थान की लाख की चूड़ियाँ व मिनिएचर पेंटिंग, ओडिशा के पट्ट, यू0पी0 के कांच का सामान, कश्मीर के गर्म कपड़े, फैशन परिधान, कालीन आदि के स्टॉल लगाये गये हैं।




इस अवसर पर राज्यपाल जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि  कानपुर नगर के औद्योगिक जगत, शिक्षा जगत के वरिष्ठ लोग व समाज सेवी संस्थानों एवं देश भर के निपुण कारीगरों की उपस्थिति में क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी लगायी गयी है, इसके लिये सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि देश की लुप्त होती कलाओं का संरक्षण और भारतीय संस्कृति की धरोहर को पुनर्जीवत करना हमारा दायित्व है। इस प्रकार के आयोजन न केवल रोजगार सृजन में सहायक होंगे बल्कि भारतीय संस्कृति को अक्षुण्य बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


उन्होंने कहा कि सभी को इन कलाओं से जुड़े हुये कारीगरों को प्रोत्साहित करना चाहिये। नयी पीढ़ी भी इन कलाओं से प्रेरित होकर इनकी ओर आकर्षित हो रही है। इसी क्रम में आज कानपुर हस्तकला को ग्लोबल मार्केट तक पहुँचाने तथा टेक्निकल सर्पोट के लिए आई0आई0टी0 कानपुर एवं क्राफ्टरूट्स संस्था के बीच एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किया गया है। प्रदर्शनी में भुज गाँव की महिलाओं द्वारा तैयार की गई हाथ से बनी साड़ियाँ, मलबरी सिल्क की साड़ियाँ, घास से बने उत्पाद, अफगानी ज्वैलरी आदि मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे।

Post Top Ad