इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष ने कोसला साहित्य उत्सव में दिया व्याख्यान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 23, 2024

इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष ने कोसला साहित्य उत्सव में दिया व्याख्यान

लखनऊ (मानवी मीडिया)अपरिमेय श्याम प्रभुजी, मंदिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ द्वारा संगीत नाटक अकादमी प्रेक्षागृह में आयोजित कोसला साहित्य उत्सव मे आज दिनांक 23-11-24 को अपनी पुस्तक "भक्ति सनातन का आधार" जो भक्ति वेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद  एवं परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी  महाराज  की शिक्षाओं पर आधारित है, पर व्याख्यान दिया l*

 अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने "भक्ति सनातन का आधार" पुस्तक में आध्यात्मिक शिक्षा को बहुत ही सरलतम विधि से समझाया है l*

*"भक्ति सनातन का आधार" पुस्तक मे यह बताया गया है कि भक्ति गुरू के निर्देशन में ही सहजता से की जा सकती है, विशेष रूप से आज के भटके हुए युवा इस पुस्तक को पढ़कर बहुत ही सरलता से आध्यात्मिक सिद्धांतों को समझकर गुरू के निर्देशन मे भक्ति मार्ग पर चलते हुए अपने जीवन को सफल बना सकते हैं l*

Post Top Ad