रजत पदक विजेता रिंका सिंह ने सीएम योगी से की मुलाकात - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 1, 2024

रजत पदक विजेता रिंका सिंह ने सीएम योगी से की मुलाकात


गोरखपुर : (मानवी मीडियाविश्व कप और एशियन किक बॉक्सिंग में रजत पदक जीतने वाली गोरखपुर की रिंका सिंह चौधरी को आगामी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए योगी सरकार आर्थिक मदद देगी। गोरखनाथ मंदिर में किक बॉक्सर रिंका से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने किक बॉक्सर को भरोसा दिया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए सरकार धन की कमी आड़े नहीं आने देगी। 

जिले के खोराबार क्षेत्र स्थित गौरीमंगलपुर निवासी रिंका सिंह चौधरी ने 24 से 29 सितंबर तक उज्बेकिस्तान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता और साथ ही उन्होंने कम्बोडिया में 6 से 13 अक्टूबर में आयोजित एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी रजत पदक अपने नाम किया। अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने जीते इन दोनों पदकों के साथ रिंका ने आज गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। 

मुख्यमंत्री ने रिंका के पदक देखकर खूब उत्साह बढ़ाया और शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मुलाकात के दौरान इस अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर ने आगामी इंटरनेशल टूर्नामेंट के लिए आर्थिक दिक्कत का जिक्र कर सहायता का अनुरोध किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन पैसे की कमी से बाधित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिंका की पूरी मदद की जाए। 

Post Top Ad