लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ । पी एम ओ कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर रह चुके 1991 बैच के तमिलनाडु कैडर के आई ए एस अधिकारी एस, गोपाल कृष्णन को कर्मचारी चयन आयोग, ,,एस एस सी,,, का नया अध्यक्ष बनाया गया । एस ,गोपाल कृष्ण का कार्यकाल मार्च 2029 तक होने की संभावना है ।
➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 दिनांक 23 24 25 व 30 31 अगस्त 2024 कोआयोजित लिखित परीक्षा उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती 2024 की फाइनल आंसर-की को लेकर भर्ती बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अब भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर-की देख सकते हैं। फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद अब जल्द ही परिणाम की घोषणा की संभावना है।
➡️ लखनऊ । उत्तर प्रदेश में महोबा के एक परिवार ने नौकरशाही में नया कीर्तिमान बनाया है। एक ही परिवार के दो सदस्य देश के अलग-अलग राज्यों में मुख्य सचिव के पद पर कार्य किया है। वहीं अब तीसरे सदस्य की भी नियुक्ति राज्य के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति हुई है। ऐसे उदाहरण IAS संवर्ग में कम ही देखने को मिलेंगे। दरअसल, महोबा जिले के गया प्रसाद तिवारी के 2 बेटे पहले से ही अलग-अलग राज्यों में मुख्य सचिव रह चुके हैं। वहीं अब उनकी बहु अल्का तिवारी को भी मुख्य सचिव बनाया गया है।
परिवार का तीसरा सदस्य बना मुख्य सचिव
दरअसल, 1988 बैच की सीनियर आईएएस अधिकारी अल्का तिवारी को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने बीते दिन 1 नवंबर को झारखंड का मुख्य सचिव नियुक्त करने की घोषणा की। ऐसे में उनकी एक ही परिवार की तीसरी मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त हुई हैं। बता दें गया प्रसाद तिवारी के बेटे राजेंद्र कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश जैसे बड़े और ताकतवर राज्य के मुख्य सचिव रह चुके हैं। उनके भाई देवेंद्र कुमार तिवारी भी झारखंड के मुख्य सचिव रह चुके हैं। फिलहाल, वो अभी राज्य निर्वाचन आयुक्त हैं। वहीं तीसरे और सबसे छोटे भाई धीरेंद्र कुमार तिवारी पंजाब कैडर में अपर मुख्य सचिव हैं। वो भी मुख्य सचिव की कतार में शामिल हैं।
सितंबर, 2025 में खत्म होगा कार्यकाल
आपको बता दें झारखंड के मुख्य सचिव एल. खियांगटे का कार्यकाल 31 अक्टूबर को समाप्त हो गया था। ऐसे में उनकी सेवानिवृत्ति के बाद अल्का तिवारी राज्य की मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति हुई है। उनका कार्यकाल आगामी 30 सितंबर 2025 यानी 11 महीने तक रहेगा। मुख्य सचिव की नियुक्ति से पहले अल्का तिवारी राजस्व बोर्ड की सदस्य के रूप में काम कर रही थीं। उन्होंने अभी तक केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के साथ जनजातीय आयोग की सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह लोहरदगा और गुमला की जिला कलेक्टर भी रह चुकी हैं।
➡️गोरखपुर । भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला ।
क्षेत्रीय संयोजक डॉ वाई सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दीपावली और छठ की शुभकामनाएं दी, मुख्यमंत्री को डॉक्टरो की मांगों के बारे में जानकारी दी, श्री योगी आदित्यनाथ ने मांगों को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया,डॉ.दिलीप मणि त्रिपाठी, डॉ.दिनेश चंद्रा, डॉ.सुश्रेया तिवारी मौजूद रहे।
➡️दिल्ली।पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला मनीष पांडे दिल्ली से हुआ गिरफ्तार मोबाइल और सिम भी बरामद दुबई के नंबर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दिया था धमकी पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने कहा लॉरेंस बिश्नोई से नहीं है कोई भी इसका कोई संबंध ।
➡️लखनऊ-BSP अध्यक्ष मायावती का बयान, मायावती का सपा-भाजपा पर गंभीर आरोप, उपचुनाव में सपा-भाजपा का गठबंधन- माया, BSP के आने से सपा-भाजपा गठबंधन परेशान- माया, ये लोग आपस में पोस्टरबाजी कर रहे हैं- मायावती, BSP से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे - माया, BSP अध्यक्ष मायावती ने नया नारा दिया, सपा-भाजपा के नारों के बाद अब BSP का भी नारा, BSP से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे- माया, सपा-भाजपा जनता को सिर्फ गुमराह कर रहीं- माया, मतदाता सपा-भाजपा से सावधान रहे - मायावती, सपा सरकार माफिया, गुंडे चलाते थे - मायावती, अधिकारी नहीं गुंडे, माफिया सरकार चलाते थे - माया, सपा-भाजपा से दूर रहो तभी सुरक्षित रहोगे - मायावती, BSP के उपचुनाव लड़ने से सपा-भाजपा की नींद उड़ी- माया
➡️लखनऊ-यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने आधिकारिक आदेश जारी किया, वेबसाइट पर फाइनल आंसर-की देख सकते हैं अभ्यर्थी, जल्द जारी होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 का रिजल्ट
➡️लखनऊ-लखनऊ जेल में कैदी की मौत का मामला, जेल में बंद हत्या के आरोपी की हुई थी मौत, 2 महीने पहले गया था जेल मृतक शानू, मृतक की मां ने सीएम से मिलने की मांग की , मां ने जेल का CCTV भी जारी करने की मांग की , लखनऊ जिला जेल में शानू सिंह की हुई थी मौत , शुक्रवार को शानू सिंह की संदिग्ध मौत हुई थी, जेल के अधिकारी झूठ बोल रहे हैं-मृतका की मां, एक हफ्ते पहले बेटे से मिली थी स्वस्थ था-मां, मौत की जांच मजिस्ट्रेट से कराई जाए- मृतक की मां, पोस्टमार्टम की भी वीडियोग्राफी हो-मृतक की मां, कैंट के इब्राहिमपुर नीलमथा का रहने वाला था मृतक
➡️लखनऊ-बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया, बयान पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की प्रतिक्रिया , अपने स्थापना काल के बाद से BSP खराब दौर में-राकेश त्रिपाठी, बसपा पहली बार उपचुनाव लड़ रही है-राकेश त्रिपाठी, खोया हुआ वोट बैंक पाने के लिए ऐसा कर रही हैं-राकेश, सपा,बसपा दोनों ही जाति मजहब के समीकरण गढ़ते हैं-राकेश, बसपा की हर रणनीति फेल-राकेश त्रिपाठी
➡️ग्रेटर नोएडा -युवती के बाल पकड़ कर थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल , युवती के साथ मारपीट,गाली गलौज करता दिख रहा युवक , ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसाइटी का बताया जा रहा वीडियो, बीच बचाव करने आए लोगों ने युवती को युवक से छुड़वाया, वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कर रही पुलिस, दादरी थाना इलाके की बताई जा रही वायरल वीडियो
➡️बरेली-ओवैसी पर बरसे धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी , ओवैसी ने तिरुपति बालाजी,वक्फ बोर्ड को लेकर दिया था बयान, ओवैसी मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे हैं- शहाबुद्दीन , ओवैसी जैसे लोगों ने कब्जा रखी है वक्फ की जमीनें-शहाबुद्दीन
➡️कन्नौज -श्रम विभाग की छापेमारी में मिले 25 बंधुआ मजदूर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने DM के निर्देश पर चलाया अभियानमें ईंट भट्टे पर बंधुआ बनाए गये थे मजदूरों के 11 परिवार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी नवनीत कुमार ने सभी को कराया मुक्त, बिना बकाये सबको जबरन रोके था भट्टा मालिक, बिजनौर जिले के थे आजाद कराये गये सभी मजदूर
➡️हाथरस -बीच सड़क पर शराब पीते युवक का वीडियो वायरल, शराबी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर स्थित बाजार का मामला
➡️अमेठी -भारत पेट्रोलियम का टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटा, टैंकर पलटने से टैंकर में लगी आग, ड्राइवर, खलासी झुलसा,गंभीर रूप से झुलसे ड्राइवर को लखनऊ ट्रामा सेंटर किया रेफर , अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡️फतेहपुर -पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड , पुलिस ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के पास से आलाकत्ल भी बरामद, आरोपियों में एक लेखपाल को भी पकड़ा, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर, आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी
➡️बागपत-कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी का वीडियो वायरल, वीडियो कॉल पर गंदी बात करते वीडियो हुआ वायरल , अज्ञात युवती को प्राइवेट पार्ट दिखा रहा यूनुस चौधरी, अश्लील वीडियो वायरल होने से सियासी गलियारे में हलचल, महिला ने अभी तक सामने आकर नहीं की शिकायत, वीडियो वायरल होने के बाद हो रही आलोचना, कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी की हो रही आलोचना
➡️बरेली-अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार पिता की मौके पर दर्दनाक मौत, बेटी की इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, पत्नी,बेटा गंभीर रूप से घायल,निजी अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया,ड्राइवर फरार, भुता थाना क्षेत्र के कोठा मक्खन गांव की घटना
➡️बागपत - कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी पद से हटाए गए, खबर का संज्ञान लेकर कांग्रेस ने की बड़ी कार्रवाई, पार्टी की छवि धूमिल करने पर अजय राय ने हटाया, यूनुस चौधरी का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था
➡️बुलंदशहर-खुर्जा में गोवर्धन महोत्सव का पर्व मनाया जा रहा , श्री गोवर्धन महाराज की 31 फीट लंबी प्रतिमा बनाई गई, गोवर्धन महाराज की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली जा रही, गोवर्धन महोत्सव खुर्जा में करीब@ 50 वर्ष से मनाया जाता है1357
➡️गाजियाबाद -हर्ष कंपाउंड में लगी एक कंपनी में भयानक आग, कंपनी के अंदर कलर बनाने का कार्य होता था, कंपनी की आग बराबर की फैक्ट्री में भी पहुंची, दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, घटना में एक व्यक्ति का किया गया रेस्क्यू, साहिबाबाद के साइड-2 हर्ष कंपाउंड की घटना
➡️दिल्ली-राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने जयंत चौधरी से की मुलाकात , केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी से दिल्ली में की मुलाकात , मुलाकात कर दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी , यूपी उपचुनाव को लेकर जयंत चौधरी से चर्चा भी की
➡️देहरादून-श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे सांसद अनिल बलूनी, सांसद अनिल बलूनी सपरिवार आज दर्शन करने पहुंचे , अजेंद्र अजय ने सांसद की अगवानी कर स्वागत किया, इसके पश्चात गढ़वाल सांसद केदारनाथ मंदिर पहुंचे , मंदिर में पूजा-अर्चना संपन्न करायी,लोक-मंगल की कामना की, भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली के भी दर्शन किये, भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली आज मंदिर पहुंची है
➡️दिल्ली-AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया पोस्ट, मैं कहता हूं BJP पूर्वांचलियों से नफ़रत करती है-संजय सिंह, GK में BJP पार्षद ने छठ घाट तोड़ा था-संजय सिंह, ‘BJP वाले DDA के माध्यम से छठ घाट पर रोक लगा रहे’, छठ घाट से खिलवाड़ किया तो अंजाम बुरा होगा-संजय सिंह
➡️दिल्ली-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट , महात्मा गांधी जी कहते थे, "सत्य ही ईश्वर है-प्रियंका गांधी, मुंडकोपनिषद में लिखा गया "सत्यमेव जयते"-प्रियंका गांधी, ‘सत्यमेव जयते’ हमारा राष्ट्रीय आदर्श वाक्य है-प्रियंका गांधी, सत्य की स्थापना करने वाले ये आदर्श बने-प्रियंका गांधी , ‘सत्य जिस देश की हजारों साल की संस्कृति का आधार है’, ‘सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति को असत्य का सहारा नहीं लेना चाहिए’
➡️दिल्ली-दिल्ली सीएम आतिशी ने एक्स पर किया पोस्ट , भाजपा पूर्वांचलियों से नफ़रत करती है-आतिशी, इनकी राजनीति का स्तर इतना गिर गया है-आतिशी, ये ग्रेटर कैलाश में छठ घाट पर रोक लगा रहे हैं-आतिशी, छठ को लेकर ऐसी ओछी राजनीति बर्दाश्त नहीं होगी-सीएम, भाजपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा- आतिशी
➡️देहरादून-फिल्म अभिनेता राघव जुयाल श्री केदारनाथ धाम पहुंचे , श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे अभिनेता राघव जुयाल, राघव जुयाल ने आज भगवान केदारनाथ के दर्शन किये, राघव जुयाल ने अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट भी की
➡️देहरादून-श्री केदारनाथ धाम यात्रा 2024 का मामला, बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति पहुंची, कल श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे, कपाट बंद होने से एक दिन पहले पहुंची पंचमुखी उत्सव मूर्ति, पंचमुखी उत्सव मूर्ति की पूजा-अर्चना में पहुंचे अजेंद्र अजय , बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हैं अजेंद्र अजय