जम्मू-कश्मीर : (मानवी मीडिया) श्रीनगर के बाहरी इलाके में जबरवान वन क्षेत्र में आज यानी रविवार 10 नवंबर को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकियों के होने की सूचना के बाद यहां जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद इस जबरवान वन क्षेत्र में गोलीबारी शुरु हुई। ऐसे में अब इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। मामले पर कुछ अधिकारियों ने बताया कि ,
यह मुठभेड़ दाचीगाम और निशात क्षेत्र के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले वन क्षेत्र में आज सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई। कहा गया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। वहीं इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जानकारी दें कि, बीते 8 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।
वहीं बीते 9 नवंबर शनिवार को ही सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे कठुआ में सेना प्रमुख का दौरा ऐसे समय में हुआ जब जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद निरोधक अभियान तेज हो गए हैं,
जहां बीते गुरुवार को ही किश्तवाड़ जिले में हुए एक हमले में आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षा गार्ड का अपहरण करने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं इस मामले पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वीडीजी सदस्यों पर जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी और सभी आतंकी समूहों का खात्मा करने तथा इस बर्बर कृत्य का बदला लेने का संकल्प दोहराया था। इस वर्ष किश्तवाड़ सहित जम्मू क्षेत्र के अन्य जिलों — राजौरी, पुंछ, रियासी, उधमपुर, डोडा और कठुआ में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है।