सोशल मीडिया पर गंदी बात के खिलाफ मोदी सरकार सख्त कानून की तैयारी में - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 27, 2024

सोशल मीडिया पर गंदी बात के खिलाफ मोदी सरकार सख्त कानून की तैयारी में


नई दिल्ली (मानवी मीडिया) – सोशल मीडिया पर परोसी जा रही अश्लील सामग्री  युवाओं के जीवन को दूषित कर रही है और कई बच्चे इस गंदगी के कारण जीवन बर्बाद कर चुके हैं। आए दिन सार्वजनिक जगहों पर बनाए गए अश्लील रील वायरल हो रहे हैं। युवाओं की इसी दलदल से बचाने के लिए मोदी सरकार बड़े एक्शन की तैयारी में है। तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव  ने कहा, ‘आज सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म का जो युग है, एडिटोरियल चेक (संपादकीय जांच) खत्म हो गया है।

हम केवल रील बनाने वाले लोग नहीं…', कांग्रेस पर भड़के रेल मंत्री अश्विनी  वैष्णव | 

एडिटोरियल चेक खत्म होने के चलते ही आज सोशल मीडिया एक तरफ फ्रीडम ऑफ प्रेस का बहुत बड़ा माध्यम है, लेकिन साथ ही साथ दूसरी तरफ एक अनियंत्रित प्लेटफॉर्म है जिस पर कई तरह की अश्लील कॉन्टेन्ट आते है। अभी जो कानून है, उसको निश्चित तौर पर और कड़ा करने की जरूरत है। और मैं निवेदन करूंगा कि इसके ऊपर एक सहमति बनाकर और कठोर कानून बने।’

Post Top Ad