मथुरा (मानवी मीडिया) मथुरा के वृंदावन में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश विदेश के साधु संत शामिल हो रहे हैं। धर्म संसद में श्री कृष्ण जन्मस्थान की जमीन मुक्त कराकर भव्य मंदिर बनाने की रणनीति बनाई जाएगी। धर्म संसद का आयोजन केशव धाम परिसर में स्थित सभागार में किया जा रहा है।
इस अवसर पर साधु संत महामंडलेश्वर धर्माचार्य भागवत आचार्य ने कहा कि अब हिंदुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है। हिंदुओं की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। धर्म संसद में मौजूद संतों ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से मुस्लिम पक्ष को अवैध निर्माण खुद हटा लेना चाहिए। इसके अलावा देश में जनसंख्या कानून लागू होना आवश्यक है। सनातन बोर्ड की स्थापना होनी चाहिए। श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष और श्रीकृष्ण जन्म भूमि विवाद के केस के वादी महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने बताया कि राम मंदिर आंदोलन की रणनीति और अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले दिग्गज व महारथी संत-महात्मा अंतरराष्ट्रीय धर्म संसद में शामिल होने के लिए वृंदावन पहुंच चुके हैं, जिन संतों को राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन की जो रूप रेखा तय की थी, उनकी ही मौजदूगी में श्री कृष्ण जन्म भूमि की मुक्ति और भव्य मंदिर निर्माण की नीति बनाई जाएगी।