करारी हार के बाद मायावती का बड़ा ऐलान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 24, 2024

करारी हार के बाद मायावती का बड़ा ऐलान


लखनऊ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश उपचुनाव में अपनी करारी हार के बाद, बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी, जब तक चुनाव आयोग फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाता। मायावती का आरोप है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन  के माध्यम से फर्जी वोट डाले जा रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।

मायावती ने कहा, पहले देश में बैलट पेपर से चुनाव होते थे, और सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते थे। अब ईवीएम के जरिए भी यही काम हो रहा है, जो बेहद चिंता का विषय है। यह लोकतंत्र के लिए बहुत दुखद और चिंताजनक है।” उन्होंने यह भी कहा कि हालिया यूपी उपचुनावों में ऐसा खुलकर देखा गया है, और इसी प्रकार की घटनाएं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी सामने आई हैं।

बसपा प्रमुख ने चुनाव आयोग से अपील की कि वह उपचुनावों में फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक चुनाव आयोग इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं करता, तब तक बसपा किसी भी उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बसपा को भारी निराशा हाथ लगी। पार्टी ने सभी 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे कहीं भी जीत नसीब नहीं हुई। इसके अलावा, कई सीटों पर उसे महज 1000 वोटों के आसपास ही समर्थन मिला। कुल मिलाकर, बसपा को इन चुनावों में सिर्फ 1,32,929 वोट मिले, जिससे पार्टी राज्य में पूरी तरह से हाशिए पर रही। 2024 के लोकसभा चुनावों में भी बसपा अपना खाता नहीं खोल पाई है।

Post Top Ad