पाकिस्तान के अधिकारियाें के वीजा को बैन और संपत्ति जब्त करने की उठी मांग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 28, 2024

पाकिस्तान के अधिकारियाें के वीजा को बैन और संपत्ति जब्त करने की उठी मांग


पाकिस्तान : (मानवी मीडिया) अधिकारियाें के वीजा को बैन लगाने और संपत्ति जब्त करने की मांग उठी है। पाकिस्तान में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्याओं को छुपाने के कथित प्रयास की खबरों के बाद एक भारतीय-अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के वीजा पर प्रतिबंध लगाने और उनकी संपत्ति जब्त करने की मांग की है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च निकाला।

इस मार्च के खिलाफ अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई में कथित तौर पर चार लोग मारे गए और 50 लोग घायल हो गए भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि पाकिस्तान सेना के प्रमुख असीम मुनीर के प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की कथित हत्याओं को छुपाने के प्रयास की खबरों से मैं स्तब्ध हूं। उन्होंने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तानी सैन्य प्रशासन में वरिष्ठ अधिकारियों के वीजा पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और उनकी संपत्ति जब्त करनी चाहिए। 

सांसद मिकी शेरिल ने कहा कि वह पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शनों के जवाब में हिंसा की खबरों से बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग एक जीवंत लोकतंत्र के हकदार हैं, जिसमें भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार भी शामिल है। पिछले महीने, सांसद ग्रेग कैसर के साथ 60 अन्य सांसदों ने पाकिस्तान में मानवाधिकारों और लोकतंत्र का समर्थन किया। साथ ही  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को एक पत्र लिखा था और खान समेत राजनीतिक कैदियों की रिहाई का आह्वान किया था। 

Post Top Ad