लखनऊ (मानवी मीडिया)प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की सेनानी, झाँसी की रानी "वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के 196 वीं जन्म जयंती" के पावन अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन दिनांक 19 नवम्बर 2024, (मंगलवार) अपरान्ह , वीरांगना को समर्पित "रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम लखनऊ" के सभागार में किया गया। गोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य महंत दिव्या गिरी, मनकामेश्वर मंदिर मठ ने सम्बोधित किया ।
तथा पुष्पलता अग्रवाल (संस्थापक अध्यक्ष संत जोसफ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशनस लखनऊ) द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी । कार्यक्रम का शुभारम्भ वीरांगना की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वीरांगना का विस्तृत जीवन परिचय एवं कृतित्व पर मुख्य भाषण स्का० लीडर (सेवा निवृत) राखी अग्रवाल ने दिया।
सभा का सञ्चालन करते हुए वरदान वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य संयोजक राम औतार गुप्ता ने आयोजन समिति की ओर से महापौर को सम्बोधित ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए यह गर्व का विषय है कि लखनऊ देश का अकेला ऐसा महानगर है, जहाँ के तीन प्रमुख सरकारी चिकित्सालय बुंदेलखंड की महान वीरांगनाओं- रानी लक्ष्मी बाई, रानी अवन्ती बाई एवं वीरांगना झलकारी बाई के नाम पर स्थापित हैं | परन्तु यह भी सच है कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका, नारी शक्ति की प्रतीक, अद्वितीय वीरांगना “महारानी लक्ष्मी बाई” की कोई प्रतिमा लखनऊ शहर में नहीं है I
इसलिए, इस पुण्य अवसर पर आपसे विनम्र अनुरोध है कि राजधानी लखनऊ के किसी प्रमुख स्थान में “वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई” की भव्य प्रतिमा स्थापित कराने की कृपा करें | ताकि आने वाली पीढ़ियां, लखनऊ वासी एवं बुंदेले अपने महानायक को स्मरण रख उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा प्राप्त करते रहें I
प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए महंत दिव्यागिरि ने कहा कि इस चिकित्सालय में कार्यरत सभी अधिकारी, एवं कर्मचारी भाग्यशाली हैं की वे वीरांगना को समर्पित चिकित्सालय में मरीज़ों को सेवा दे रहे हैं, उन्होंने प्रतिमा स्थापित होने के बाद अपने मनकामेश्वर मंदिर मठ की ओर से देखभाल व समय समय पर वीरांगना का सम्मान सुनिश्चित करने का वचन दिया।
पुष्पलता अग्रवाल की ओर से चिकित्सालय के मरीज़ों के लिए 50 कम्बल प्रदान किये गए। दूरभाष पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर, लखनऊ सुषमा खर्कवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में वीरांगना के सम्मान में और भव्य कार्यक्रम करने का आवाहन किया तथा वीरांगना की भव्य प्रतिमा लखनऊ में स्थापित कराने का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम को समाज सेवी सत्य प्रकाश गुलहरे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनातन परंपरा विकास ट्रस्ट ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का आयोजन वरदान वेलफेयर सोसाइटी, बुंदेली परिवार की ओर से किया गया। जिसमें वीरांगना को नमन करने हेतु समिति सदस्य, प्रबुद्ध जन, समर्पित बुंदेली परिवार व चिकित्सालय परिवार के सदस्यों ने भागीदारी की। चिकित्सालय के अधीक्षक द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा कार्यक्रम संयोजक रवि भूषण गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया ।