लखनऊ : (मानवी मीडिया) राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन परिसर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय, विभिन्न भवनों, उद्यानों, नालों व अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की कक्षाओं एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता का मूल्यांकन किया।
राज्यपाल ने विशेष रूप से विद्यालय में पेयजल, शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का निरीक्षण किया और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय के नव निर्माण के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यों की समयबद्धता सुनिश्चित करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने राजभवन परिसर में खाली पड़े स्थानों का सदुपयोग करने के निर्देश दिए। राज्यपाल जी ने राजभवन परिसर के अन्य भवनों, उद्यानों और नालों का भी निरीक्षण किया और उनकी सफाई एवं रख-रखाव के बारे में आवश्यक निर्देश दिए, ताकि परिसर की स्वच्छता और सुंदरता बनी रहे।