आज के मुख समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 1, 2024

आज के मुख समाचार


लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ - जिला जेल में कैदी शनि की मौत का मामला, बलरामपुर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने लगाए आरोप, हत्या के मामले में सजा काट रहा था बंदी शनि, मृतक कैदी के साथ मारपीट की गई है-परिजन, मृतक के शरीर पर चोट के निशान है-परिजन

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, जिनका नजरिया जैसा,उसका नारा वैसा-अखिलेश यादव

➡️अयोध्या - अयोध्या कोतवाली पुलिस का सराहनीय कार्य, 12 दिन से लापता व्यक्ति को सकुशल किया बरामद , पुलिस ने नए घाट के पास होटल से व्यक्ति पकड़ा, व्यक्ति को ढूंढ निकाला और उसे परिवार को सौंपा, व्यक्ति भोपाल से 12 दिन पहले लापता हुआ था

➡️इटावा - रील बनाने के चक्कर में दो दोस्तों की गई जान, रेलवे ट्रैक पर रील बनाते वक्त किशोर हादसे का शिकार, ट्रेन की चपेट में आने से अनुज व रंजीत की मौत, इकदिल थाना क्षेत्र के हिरनपुर गांव की घटना 

➡️मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर में दबंग व्यक्ति की गुंडागर्दी, बातचीत में पीड़ित पर थप्पड़ों की बरसात की,प्लॉट के विवाद पर चल रही थी बातचीत,दबंग व्यक्ति पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, दबंग व्यक्ति की गुंडागर्दी CCTV में कैद,तितावी थाने के अमीननगर गांव का मामला

➡️संतकबीरनगर - सीएम से मिली यूपीएससी- 2023 की टॉपर अदिति छापड़िया, बेटी अदिति को सीएम ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं , टॉपर अदिति को ईमानदारी के रास्ते पर चलने की दी सलाह , अदिति ने यूपीएससी- 2023 कामर्स सर्विसेज में मारी है बाजी , दिति के साथ उनके पिता व अन्य परिवार भी रहे मौजूद

➡️गोरखपुर - जाली नोटों के कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 जाली नोटों के कारोबारियों को किया गिरफ्तार, अभियुक्त गोलु, प्रशांत, अमन, आदित्य,मुस्तफा गिरफ्तार, कार से पांचों जाली नोटों की खेप सप्लाई करने निकले थे, एक लाख 3 हज़ार जाली नोट किया गया बरामद, आरोपियों से 500 और 100 रुपये की जाली नोट बरामद, कार, प्रिंटर,लैपटॉप और नोट छापने का पेपर बरामद, एक घर में जाली नोट को छापकर चलाया जा रहा था, बेलीपार थाना क्षेत्र के भौवापार में चलता था कारोबार

➡️सहारनपुर - सहारनपुर में भाई बहन की मौत का मामला , SSP को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े परिजन , चचेरे भाई बहन की मौत से गुस्साए ग्रामीण, ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने लगाया जाम ,देवबंद-नानौता मार्ग पर ग्रामीणों ने लगाया जाम , परिजनों ने दोनों बच्चों की हत्या का आरोप लगाया

➡️रायबरेली- SP यशवीर सिंह ने यातायात माह की शुरुआत की, जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन की अपील, सिविल लाइन चौराहे से यातायात माह का शुभारम्भ

➡️फर्रुखाबाद - पीआरवी 112 की पुलिस नशे की हालत में करती है ड्यूटी, चोर ने पत्रकार के घर में घुसकर चोरी करने का किया प्रयास, पत्रकार ने आवाज सुनकर जाकर चोर को पकड़ा, 112 पुलिस चोर को पकड़ने नशे की हालत में पहुंची, 112 पुलिस को पत्रकार ने चोर को सौंपा, पीआरवी में तैनात सिपाही नशे की हालत में गाड़ी में बैठा , सिपाही नशे की हालत में होने का वीडियो हुआ वायरल, पीआरवी पुलिस पर पैसा लेकर चोर को छोड़ने का आरोप, फर्रूखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡️बांदा- इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका, जसपुरा थाना क्षेत्र के जसपुरा कस्बे का मामला

➡️लखीमपुर- दिवाली पर बेखौफ हुए अवैध शराब माफिया,जगह जगह खुलेआम बिक रही अवैध कच्ची शराब, गांव में कच्ची शराब बिकने का वीडियो वायरल, ईसानगर इलाके में जोरों से बिक रही कच्ची शराब

➡️सहारनपुर - सहारनपुर में दोनों भाई बहन की मौत का मामला, गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने लगाया जाम , तीन मांगों को लेकर सड़क पर लगा रखा है जाम , पुलिस द्वारा एक्सीडेंट बताए जाने से हैं नाराज, पुलिस प्रशासन की लापरवाही की बात कर रहे परिजन , हारनपुर के देवबंद थाना इलाके का मामला

➡️आगरा - नदी को तैरकर पार करने की शर्त पड़ी भारी, दो दोस्तों में से एक दोस्त यमुना नदी में डूबा, डूबते दोस्त को बचाने की बजाए भागा साथी दोस्त, यमुना किनारे खड़े लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस, यमुना में डूबे युवक की तलाश में गोताखोर बुलाए, घटनास्थल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, एत्मादौला थाना क्षेत्र के जवाहर पुल की घटना

➡️बरेली - 29 अक्टूबर को घर में आग लगने का मामला, पीड़ित मान सिंह के घर दिवाली तोहफा लेकर पहुंची पुलिस, पटाखे, राशन और मिठाई का सामान लेकर पहुंची पुलिस, पुलिस पीड़ित परिवार के रहने की भी करा रही व्यवस्था, 29 अक्टूबर को मान सिंह के घर में लगी थी आग, बहेड़ी थाना क्षेत्र के गरीबपुरा गांव का मामला

➡️हमीरपुर - 25 फीट ऊंचाई से नदी में कूदा युवक गहराई में समाया, रील बनाने को लेकर युवक ने पुल से लगाई थी छलांग, पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी, युवक का सुराग न मिलने पर परिजनों ने लगाया जाम, पुलिस के जाम खुलवाने की कोशिश करने पर हुई झड़प, गुस्साई भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों से की झड़प, राठ कोतवाली क्षेत्र के चंद्रावल नदी का मामला

Post Top Ad