सोनीपत (मानवी मीडिया): हरियाणा के सोनीपत में साइबर ठगों ने एक नए तरीके से एक रिटायर्ड अधिकारी को अपना शिकार बनाया है। ठगों ने पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसाने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। उन्होंने पीड़ित को वॉट्सऐप पर फर्जी अरेस्ट वारंट भी भेजा और उसे दो दिन तक होटल में रखकर रुपए ट्रांसफर करवाए। इस तरह ठगों ने पीड़ित से कुल 1.78 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।
सोनीपत के मॉडल टाउन में रहने वाले विनोद चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया और उन्हें बताया गया कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है और उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। ठगों ने उन्हें वॉट्सऐप पर फर्जी अरेस्ट वारंट भी भेजा।
पीड़ित को डरा धमका कर ठगों ने उनसे उनकी और उनके परिवार की बैंक डिटेल्स मांगी। इसके बाद उन्होंने पीड़ित को दो दिन तक होटल में रखा और लगातार उनसे रुपये ट्रांसफर करवाते रहे। ठगों ने पीड़ित को बताया कि वे इन रुपयों को सरकारी खातों में जमा करवा रहे हैं, लेकिन असल में वे इन रुपयों को अपने फर्जी खातों में ट्रांसफर कर रहे थे। पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना सोनीपत के ASI कुमार के अनुसार, पुलिस ने विनोद चौधरी की की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।