लखनऊ (मानवी मीडिया)➡️लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर लाजिस्टिक्स सेक्टर के एकीकृत विकास के लिए तैयार कराये गए स्टेट लाजिस्टिक्स प्लान के प्रस्तुतीकरण एवं उoप्रo में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप परियोजना के कार्यान्वयन हेतु गाइड लाइन के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण की समीक्षा करते हुए
➡️लखनऊ - झांसी में अग्निकांड के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ, अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का फैसला लिया , झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड के बाद लिया फैसला, ‘अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का फैसला लिया’,उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों को लेकर निर्देश दिये हैं, अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं, डॉ राजीव कुमार दीक्षित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का बयान , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के द्वारा कल बैठक की गई-राजीव
➡️लखनऊ - सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी खबर, केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार , रवि अत्री और सुभाष प्रकाश को ईडी ने अरेस्ट किया, यूपी पुलिस के बाद इस केस की जांच ED कर रही थी, रवि अत्री का कई बड़े रैकेट के साथ करीबी कनेक्शन , बिहार से लेकर यूपी में पेपर लीक में अत्री की भूमिका, पिछले कुछ समय से मेरठ जेल में बंद था रवि अत्री , प्रयागराज जिला जेल में बंद था आरोपी सुभाष प्रकाश
➡️लखनऊ- यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर कल मतदान, 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कल वोटिंग, करहल, कटेहरी, वी भीसीसामऊ, मीरापुर, खैर में कल वोटिंग, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां में कल मतदान, कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान, 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए 16318 मतदान कर्मी लगे, सुरक्षा के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई, मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई , वोटर कार्ड के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र वोटिंग के लिए मान्य, मतदान संबंधित शिकायत के लिए 18001801950 टोल फ्री नंबर.
➡️लखनऊ- संविधान दिवस को लेकर CM की अफसरों के साथ बैठक, अंत्योदय से सर्वोदय, राष्ट्रीय एकता, सुशासन को समर्पित 2025- CM, जीरो पॉवर्टी का लक्ष्य पूरा करने का वर्ष है 2025 - सीएम, 26 दिसंबर संविधान दिवस को दिलाई जाएगी शपथ - सीएम,संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली जाएगी - सीएम योगी, ‘बलरामपुर के इमिलिया कोडर में जनजातीय संग्रहालय बनेगा’
➡️बस्ती- कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में उतरी बस्ती पुलिस , चुनाव प्रचार थमने के बाद सड़क पर उतरी पुलिस, बिहरा चौराहे पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही , पुलिस सभी गाड़ियों की कर रही गहनता से चेकिंग, पैसे,शराब,प्रचार सामग्री,अवैध असलहे की कर रही तलाशी, अलीगंज क्षेत्र बरुआजलकी मार्ग का पूरा मामला
➡️संभल - 39 सहकारी समितियों पर 500 टन पहुंची खाद, सभी सहकारी समितियां पर उमड़ी किसानों की भारी भीड़, कोऑपरेटिव विभाग की समितियों पर व्यवस्थाओं के नाम पर शून्य, अव्यवस्थाओं को लेकर अभी नहीं किया जा रहा खाद का वितरण, कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर किसान काट रहे हंगामा, जिले में गेहूं बुवाई खाद न मिलने से हो रहा लेट, किसानों को गेहूं बुबाई न होने को लेकर सता रही चिंता
➡️कौशांबी- अवैध खनन रोकना नायब तहसीलदार को पड़ा भारी , विहिप कार्यकर्त्ताओं ने अतुल कुमार से जमकर अभद्रता की , अवैध मिट्टी खनन रोकने गई थी राजस्व टीम , विहिप के हंगामे के बाद JCB को छोड़ना पड़ा , पुलिस की मौजूदगी में नायब तहसीलदार से अभद्रता ,सिराथू तहसील इलाके के टीकरडीह का मामला.
➡️बहराइच- बाइक सवार दो युवक हुए हादसे का शिकार, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में बाइक चालक की मौत,दूसरा बाइक सवार युवक हुआ घायल, लखमीपुर का रहने वाला था भारत सिंह,पुलिस ने घायल को उपचार के लिए कराया भर्ती, रिसिया के समसा तरहर चौराहे के पास हादसा.
➡️मुरादाबाद - मुरादाबाद में कबूतर उड़ाने वाले दो गुटों के बीच फायरिंग, फायरिंग के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही, मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र में की घटना
➡️बागपत- दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, यात्रियों की बस और ट्रक के बीच भिड़ंत,हादसे में एक युवक की मौके पर हुई मौत, आधा दर्जन लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती , हरियाणा के चिलकाना धाम से बरेली लौट रहे थे यात्री, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र मऊ गांव के पास हादसा.
➡️बस्ती- देशी शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरी, छमिया ब्रांड की एक पेटी देशी शराब चोरी, गल्ले में रखा 5500 रुपए पर भी किया हाथ साफ, चोरी की घटना का लाइव फुटेज सीसीटीवी में कैद, सदर के मुड़घाट देसी शराब की दुकान की घटना
➡️बदायूं- 3 अलग-अलग सड़क हादसा होने से हड़कंप , बाइक सवार अध्यापक की मौत,10 लोग हुए घायल , बदायूं में घने कोहरे में हुए कई जगहों पर हादसे, सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, एक की हालत गंभीर, हायर सेंटर किया गया रेफर, लखनपुर और कुलचौरा के पास हुआ हादसा.
➡️फिरोजाबाद - डीएपी खाद की कालाबाजारी पर कार्रवाई का मामला , कालाबाजारी में सस्पेंड हुए सचिव ने सुनाई आपबीती , कालाबाजारी में सस्पेंड हुए सचिव ने किया बड़ा खुलासा ,सचिव ने अधिकारियों पर लगाया पक्षपात का आरोप ,भ्रष्टाचार जिले भर में हो रहा है,कार्रवाई नहीं हो रही-सचिव, शिकायत के बावजूद भी अधिकारी नहीं करते कार्रवाई-सचिव , साधन सहकारी समिति तिल्यानी के सचिव अवधेश कुमार का आरोप,अधिकारियों ने सबूत के बावजूद भी नहीं की कार्रवाई
➡️मेरठ- वांछित चल रहे 25 हज़ार के इनामी बदमाश से मुठभेड़, बदमाश आसिफ के पैर में लगी गोली, हुआ घायल, चेकिंग के दौरान बदमाश को रोकने पर हुई मुठभेड़, शातिर बदमाश आसिफ पर 25 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज, कुछ दिन पहले घर में घुसकर महिला से की थी लूटपाट, बदमाश से बाइक,तमंचा,कारतूस बदमाश से हुए बरामद, जानी थाना पुलिस बदमाश से हुई मुठभेड़
➡️वाराणसी - चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का बयान, बोटी पर बवाल को लेकर बोले सांसद वीरेंद्र सिंह, ‘बड़े लोगों को बोटी दिया,गरीबों को रसा दिया गया’, बीजेपी बड़े लोगों की वकालत करती है- वीरेंद्र सिंह
➡️मथुरा - मथुरा में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, बस और बाइक में आमने-सामने से हुई भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल, एक ही बाइक पर सवार बताए जा रहे 4 लोग, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना मगोर्रा इलाके के भरतपुर रोड की घटना
➡️आगरा - पंचायतीराज 2047 एक्शन प्लान पर चर्चा, 8 राज्यों के पंचायतीराज मंत्री,निदेशक साझा करेंगे अनुभव, ताज कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ राष्ट्रीय सम्मेलन, पंचायतीराज मंत्रालय के कार्यों की समीक्षा का मंथन, धरातल पर योजनाओं की हकीकत पर हुआ चिंतन, ग्रामीणों के जीवन में आए बदलावों पर भी हुआ चिंतन, सभी राज्य अपने यहां पंचायतीराज के कार्यों का प्रस्तुतीकरण देंगे, असम, अरुणाचल प्रदेश के जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल होंगे, नगालैंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे, मंत्री एसपी सिंह बघेल, मंत्री ओमप्रकाश राजभर, कई विधायक मौजूद
➡️अलीगढ़- कोहरे के कारण अलीगढ़ में बड़ा सड़क हादसा , डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराए, भीषण हादसे में करीब 20 लोग हुए घायल,पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को पहुंचाया अस्पताल, क्षतिग्रस्त सभी वाहनों को हाईवे से क्रेन द्वारा हटवाया, गभाना थाना इलाके के NH-34 की घटना.
➡️दिल्ली- दिल्ली में प्रदूषण पर बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, दिल्ली के चारों तरफ ग्रेप-4 का नियम लागू - गोपाल राय, व्हीकल पॉल्यूशन को रोकने के लिए पाबंदियां लगाईं- गोपाल,. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री इमरजेंसी मीटिंग बुलाएं - गोपाल राय, राजधानी दिल्ली मे आर्टिफिशियल रेन कराई जाए- गोपाल राय,केंद्रीय पर्यावरण मंत्री मीटिंग नहीं बुला रहे हैं - गोपाल राय
➡️दिल्ली - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, यह रबी फसलों की बोवाई का पीक सीजन है- प्रियंका गांधी, पूरे देश में उर्वरक खाद का संकट पैदा हो गया- प्रियंका गांधी, यूपी समेत कई राज्यों में खाद के लिए लंबी लाइनें- प्रियंका गांधी, किसान खेतों में काम छोड़कर इधर-उधर भटक रहे हैं- प्रियंका गांधी, किसान खाद के लिए जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं- प्रियंका गांधी, भाजपा राज में हर सीजन में खाद का संकट- प्रियंका गांधी, किसानों की यह परेशानी अब आम हो गई है- प्रियंका गांधी, भाजपा खुद किसानों के लिए संकट बन चुकी है- प्रियंका गांधी
➡️दिल्ली - अग्निकांड मामले में झांसी के जिलाधिकारी को नोटिस, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस जारी किया, अग्निकांड में 6 बिंदुओं पर डीएम से आयोग ने जवाब मांगा, 7 दिन में घटना, कार्रवाई समेत कई बिंदुओं पर जवाब मांगा, मानवाधिकार कार्यकर्ता विष्णु गुप्ता की याचिका पर नोटिस
➡️रुड़की - प्राइवेट अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, महिला को कराया गया था अस्पताल में भर्ती, प्रसव पीड़ा के दौरान लापरवाही का आरोप, परिजनों ने जमकर किया अस्पताल में हंगामा, अस्पताल के डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की, रुड़की के गुलाब नगर इलाके का मामला