लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों के क्रम में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार नगर में अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही एवं सरकारी भूमियों/संपत्तियों को कब्ज़ा मुक्त करवाये जाने हेतु लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं।अभी तक करोड़ो रुपयों की विभिन्न सरकारी भूमि/संपत्ति, जो विगत लंबे समय से कब्जे में थीं, उन्हें खाली करवाया जा चुका है और लगातार एक के बाद एक बड़ी कार्यवाहियों को अमल में लाया जा रहा है।उसी क्रम में आज भी कुछ अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध एफआईआर की कार्यवाही को अमल में लाया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है:-
ग्राम हरिहरपुर, तहसील सरोजनी नगर जनपद लखनऊ में दीपावली के अवकाश का लाभ उठाकर नगर निगम में निहित भूमि गाटा संख्या 209, 211 व 632 के अंश भाग पर कतिपय प्रॉपर्टी डीलरों ने अपने पेशेवर अंदाज में सरकारी भूमि में अवैध निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया। जिनके विरुद्ध दिनांक 4.11.2024 को देर रात लगभग 11:45 बजे उनके आपराधिक कृत्यों के विरुद्ध थाना सुशांत गोल्फ सिटी में प्रथम प्रश्न सूचना रिपोर्ट (FIR) अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के निर्देश के अनुक्रम में दर्ज कराई गई