पूँजीवाद व विरासत की राजनीति से राजनैतिक दल बाहर नहीं निकल पा रहे- शशांक शेखर "पुष्कर" - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 3, 2024

पूँजीवाद व विरासत की राजनीति से राजनैतिक दल बाहर नहीं निकल पा रहे- शशांक शेखर "पुष्कर"

                 जातिगत नेता एवं जातिगत पार्टियाँ युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे-शशांक शेखर "पुष्कर"                    आम नौजवान ही देश के बेहतर भविष्य का मजबूत नींव- शशांक शेखर "पुष्कर"                                    गाँव,गरीब,किसान,मजदूर का बेटा संघर्ष को बेहतर समझता है- शशांक शेखर "पुष्कर"                                     युवा न कटेगा,न पीटेगा,न बटेगा , अब राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच से जुड़ेगा -शशांक शेखर "पुष्कर"'    

लखनऊ (मानवी मीडिया ) राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच ( N.Y.R.M) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर के संघर्षों के 11 वर्ष पूर्ण होने एवं मंच के 7 वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम केक काटकर धूमधाम से मनाया गया l विधायक निवास दारूलशफा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ l इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर की अध्यक्षता में प्रदेश के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गयी,जिसमें आगामी रणनीति एवं विस्तृत कार्ययोजना को लेकर गहन मंथन हुआ l संगठन को ग्रामसभा स्तर पर पहुंचाने एवं महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यम से सघन सदस्यता अभियान चलाकर प्रदेश को नकारात्मक राजनीति से बाहर लाने एवं जनता के बुनियादी सवालों के लिए संघर्ष कर मंच की मजबूती पर जोर दिया गया l इस दौरान मंच के विभिन्न फ्रंटल,प्रकोष्ठ का गठन कर प्रदेश संयोजक की ज़िम्मेदारी भी तय की गई l जाति-धर्म के नाम पर कोई भी फ्रन्टल/प्रकोष्ठ का गठन नहीं किया जायेगा l       
            मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने प्रेस-प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत कम उम्र से ही मेरी सामाजिक कार्यों में अभिरुचि रही है l व्यक्तिगत हितों की परवाह किये बिना राष्ट्रीय एवं सामाजिक मुद्दों पर सदैव मुखर रहा हूँ l जातिगत नेता एवं जातिगत पार्टियाँ युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे है l अनर्गल बयानों से सदैव दूरी बनाते हुए जनहित में युवाओं के प्रगति,उन्नति,उत्थान एवं बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए पिछले एक दशक से ज्यादा का समय छात्रों,युवाओं,बेरोज़गारों के लिए सदैव संघर्ष के बाद अब जाकर राजनैतिक पार्टियों को युवाओं के भूमिका को महसूस कराने में सफल जरूर हो पाये है लेकिन पूंजीवाद एवं विरासत की राजनीति से राजनैतिक दल बाहर नहीं निकल पा रही है,जो आम प्रतिभावान युवाओं के लिए एक बड़ी चुनौती है l आम युवाओं के दर्द का एहसास सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले युवाओं के ठेकेदारों से सम्भव नहीं है l आम नौजवान ही देश के बेहतर भविष्य का मजबूत नींव है जो गाँव, गरीब, किसान, मजदूर के यहाँ पैदा हुआ है वहीं संघर्ष को बेहतर समझ सकता है l मंच देश के आबादी के ऐसे 65 % युवाओं के लिए युवा हित में एक बेहतर प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है जो युवा देश व समाज के लिए कुछ करना चाहते है ऐसे युवाओं को मंच के कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर मंच की नीतियों,कार्यक्रमों से जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने का युद्ध स्तर पर कार्य करेंगे l युवा न कटेगा,न पीटेगा,न बटेगा , अब राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच से जुड़ेगा और बचेगा l इस मौके पर घनश्याम सिंह,देवी प्रसाद पांडेय,देवेन्द्र मिश्रा,विनीत तिवारी,डॉ 0 सर्वेश श्रीवास्तव ,डॉ 0 वैभव सिंह, प्रदीप शुक्ला,अंकित गुप्ता, एस के तूफानी,देवेन्द्र सिंह,राजेश कुमार,सुशील कुमार,जोगेंद्र मौर्य, मनोज शर्मा,विजय प्रताप यादव, अमित सिंह,दुर्गेश कुमार,दीपक त्रिपाठी,विनय राज,विकास सिंह,एड0 संदीप वर्मा,सूरज यादव,मनीष मिश्रा,रुचि रावत, रिया गोस्वामी आदि अन्य पदाधिकारी,कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Post Top Ad