वाशिंगटन : (मानवी मीडिया) अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कमला हैरिस के प्रचार को लेकर ‘कार्डी बी’ और ‘एलन मस्क’ के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। एलन मस्क ने कार्डी बी को कमला हैरिस की कठपुतली बता दिया है। जिस पर भड़की कार्डी बी की तरफ से भी रिएक्शन सामने आया है। अमेरिकन सिंगर कार्डी बी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को ट्विटर पर करारा जवाब दिया है। रैपर कार्डी बी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की उनके बारे में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में उन्होंने उन्हें कमला हैरिस अभियान के लिए “कठपुतली” कहा था। रैपर कार्डी बी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक्स पर भिड़ गए। एक्स पर कार्डी बी के भाषण की क्लिप साझा करते हुए, मस्क ने लिखा, “एक और कठपुतली जो बिना शब्दों के बात भी नहीं कर सकती। कमला अभियान में कोई प्रामाणिकता या सच्ची सहानुभूति नहीं है। इस पर कार्डी बी ने जवाब दिया, “मैं कठपुतली नहीं हूं,एलन.. मैं दो अप्रवासी माता-पिता की बेटी हूं, जिन्हें मेरा भरण-पोषण करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मैं कल्याण का उत्पाद हूं, मैं धारा 8 का उत्पाद हूं, मैं गरीबी का उत्पाद हूं। और मैं उस स्थिति का उत्पाद हूं, जब सिस्टम आपके खिलाफ होता है….लेकिन आप इसके बारे में कुछ नहीं जानते। आप अमेरिकी संघर्ष के बारे में एक भी बात नहीं जानते…. प्लीज मेरा एल्गोरिदम ठीक करें”
वाशिंगटन : (मानवी मीडिया) अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कमला हैरिस के प्रचार को लेकर ‘कार्डी बी’ और ‘एलन मस्क’ के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। एलन मस्क ने कार्डी बी को कमला हैरिस की कठपुतली बता दिया है। जिस पर भड़की कार्डी बी की तरफ से भी रिएक्शन सामने आया है। अमेरिकन सिंगर कार्डी बी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को ट्विटर पर करारा जवाब दिया है। रैपर कार्डी बी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की उनके बारे में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में उन्होंने उन्हें कमला हैरिस अभियान के लिए “कठपुतली” कहा था। रैपर कार्डी बी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक्स पर भिड़ गए। एक्स पर कार्डी बी के भाषण की क्लिप साझा करते हुए, मस्क ने लिखा, “एक और कठपुतली जो बिना शब्दों के बात भी नहीं कर सकती। कमला अभियान में कोई प्रामाणिकता या सच्ची सहानुभूति नहीं है। इस पर कार्डी बी ने जवाब दिया, “मैं कठपुतली नहीं हूं,एलन.. मैं दो अप्रवासी माता-पिता की बेटी हूं, जिन्हें मेरा भरण-पोषण करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मैं कल्याण का उत्पाद हूं, मैं धारा 8 का उत्पाद हूं, मैं गरीबी का उत्पाद हूं। और मैं उस स्थिति का उत्पाद हूं, जब सिस्टम आपके खिलाफ होता है….लेकिन आप इसके बारे में कुछ नहीं जानते। आप अमेरिकी संघर्ष के बारे में एक भी बात नहीं जानते…. प्लीज मेरा एल्गोरिदम ठीक करें”