पुलिसवालों के पास वोटर लिस्ट देख भड़के चंद्रशेखर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 11, 2024

पुलिसवालों के पास वोटर लिस्ट देख भड़के चंद्रशेखर


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया) मुरादाबाद की कुंदरकी समेत 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर घमासान अब आक्रामक रुख अख्तियार करता नजर आ रहा है. इस बात की तस्दीक नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का एक वायरल वीडियो भी कर रहा है, जिसमें वह पुलिसवालों के साथ भिड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो कुंदरकी विधानसभा के कॉन्ड्री का है. इस वीडियो में चंद्रशेखर आजाद को पुलिसवालों के साथ बहस करते देखा जा सकता है. अब इस वीडियो की पूरी कहानी सामने आ गई है. 

पुलिसवाले के हाथ से ले लिया पेपर

चंद्रशेखर ने पुलिसवाले से पूछा कि आखिर उनके हाथ में क्या है. उन्होंने वो पेपर अपने हाथ में लेकर फिर सवाल किया कि आखिर पुलिस वोटर लिस्ट लेकर क्या कर रही है. इसके बाद पुलिस की तरफ से सफाई आई कि रूटीन काम चल रहा है. पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ये चुनावी प्रक्रिया में दखलंदाजी है. उन्होंने पुलिस से अपील करते हुआ कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी है कि निष्पक्ष चुनाव कराया जाए. इस वीडियो में चंद्रशेखर आजाद के साथ कुंदरकी से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी चांद बाबू भी नजर आ रहे हैं. 

क्या है कुंदरकी सीट का सियासी हाल? 

उत्तर प्रदेश में जिन 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं, उनमें कुंदरकी सीट भी शामिल है. कुंदरकी से सपा ने हाजी मोहम्मद रिजवान को अपना प्रत्याशी बनाया है. सत्ताधारी भाजपा ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को टिकट दी है. साल 2002 से इस सीट पर सपा का कब्जा है.  मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी सीट पर 2022 में जीते जियाउर्रहमान बर्क के मुरादाबाद से सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई है. 1993 में भाजपा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. उसके बाद से पार्टी को यहां चुनावी जीत हासिल नहीं हुई है.

Post Top Ad