लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश लखनऊ में विश्वविद्यालय पर्यावरण विभाग, केजीएमयू ने इंडियन सोसाइटी ऑफ हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट के सहयोग से 15-16 नवंबर, 2024 को लखनऊ में अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन पर राष्ट्रीय सम्मेलन, ISHWNCON 02024 का आयोजन किया है। सम्मेलन में पूरे भारत से विशेषज्ञों ने भाग लिया और बायोमेडिकल कचरे की समस्या को हल करने के लिए अपने विचार साझा किए।डब्ल्यूएनडब्ल्यूएन संगठन के एड क्रिसिनौस ने कम संसाधन सेटिंग्स में अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन में आम समस्याओं के समाधान साझा किए। रूना ओरानन, अतिरिक्त निदेशक सीबीसीबी, डॉ. अनु अग्रवाल, राष्ट्रीय सलाहकार, डब्ल्यूएचओ और डॉ. उमा गंगवार, एनएचएम ने भी भारत में अस्पताल के कचरे की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए अपने विचार और सरकारी प्रयासों को साझा किया। सम्मेलन में 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आयोजन टीम में डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. केएस भगोतिया, डॉ. कीर्ति, डॉ. परवेज, डॉ. हिमांशु, डॉ. प्रज्ञा, डॉ. गीता और डॉ. रवि शामिल हैं। सम्मेलन में शामिल अन्य विशेषज्ञों में केजीएमयू के नोडल अधिकारी डॉ. नितिन, डॉ. प्रशांत, डॉ. बालेंद्र, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. सुनीत जोरेल शामिल थे।
Post Top Ad
Saturday, November 16, 2024
केजीएमयू ने अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन पर राष्ट्रीय सम्मेलन का किया आयोजन,
Tags
# उत्तर प्रदेशः
About Manvi media
उत्तर प्रदेशः
Tags
उत्तर प्रदेशः
Post Top Ad
Author Details
.