नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से अपने करीबी और इकोनॉमिक एडवाइजर डॉ बिबेक देबरॉय की मौत की जानकारी दी है। शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद यानी ईएसी-पीएम के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय ने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि बिबेक 69 वर्ष के थे। ईएसी-पीएम के एक सीनियर ऑफिसर ने इस बात की जानकारी दी है। दरअसल देबरॉय कुछ समय से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भर्ती थे। हालांकि अभी तक उनकी मौत के कारण की पुष्ठि नहीं हुई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि, मैं डॉ देबरॉय को कई सालों से जानता हूँ। मैं उनकी अंतर्दृष्टि और एकेडमिक चर्चा के प्रति उनके उत्साह को हमेशा याद रखूंगा। मैं उनके निधन से काफी दुखी हूं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। ओम शांति। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और पोस्ट में लिखा है कि डॉ. बिबेक देबरॉय जी एक प्रखर विद्वान थे, जो इकोनॉमिक्स, इतिहास, संस्कृति, राजनीति, अध्यात्म और अन्य विविध क्षेत्रों में पारंगत थे। अपने कार्यों के माध्यम से, उन्होंने भारत के बौद्धिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी। सार्वजनिक नीति में अपने योगदान के अलावा, उन्हें हमारे प्राचीन ग्रंथों पर काम करने और उन्हें युवाओं के लिए सुलभ बनाने में भी आनंद आता था।