डायन बताकर पेड़ से बांधा, गर्म लोहे की छड़ से महिला को किया प्रताड़ित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 30, 2024

डायन बताकर पेड़ से बांधा, गर्म लोहे की छड़ से महिला को किया प्रताड़ित


बूंदी (मानवी मीडिया): राजस्थान के बूंदी जिले से एक बेहद ही दर्दनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक स्वयंभू ओझा और उसके साथियों ने एक 50 वर्षीय महिला को ‘डायन’ बताकर उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने महिला को एक पेड़ से बांधकर उसके बाल काटे, चेहरे पर कालिख पोती और उसे गर्म लोहे की छड़ से जलाया। यह सब इसलिए किया गया क्योंकि कुछ लोगों ने महिला को गांव में हुई एक घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

बूंदी के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पीड़िता को हिंडोली थाना क्षेत्र के गुडागोकुलपुरा गांव के पास एक स्थानीय देवता के पूजा स्थल पर दो दिनों तक प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने महिला को बचाया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो। देश के कई हिस्सों से ऐसी खबरें आती रहती हैं जहां लोगों को डायन समझकर प्रताड़ित किया जाता है। कई मामलों में तो लोगों की जान भी चली जाती है।

Post Top Ad