गुजरात में पोरबंदर के समंदर में 700 करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 15, 2024

गुजरात में पोरबंदर के समंदर में 700 करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त


पोरबंदर (मानवी मीडिया): भारतीय कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस ने शुक्रवार को गुजरात के पोरबंदर तट से करीब 500 किलो ड्रग्स की जब्ती की है। इस ड्रग्स की कीमत 700 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। यह कार्रवाई गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को विशेष ऑपरेशन के तहत की गई, जिसमें दिल्ली एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की खुफिया जानकारी की मदद ली गई।

जांच एजेंसियों के अनुसार, दिल्ली एनसीबी को इस ड्रग्स के बारे में पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसके बाद गुजरात एनसीबी, कोस्ट गार्ड और भारतीय नौसेना ने मिलकर इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। सूत्रों ने बताया कि ड्रग्स से भरी बोट को पोरबंदर तट पर लाया जा रहा है, और जल्द ही इस मामले की विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की जाएगी।

इस कार्रवाई को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई है, क्योंकि यह ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेपों में से एक मानी जा रही है। इस ऑपरेशन के बाद, ड्रग्स के स्रोत और तस्करी नेटवर्क की जांच तेज कर दी गई है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह ड्रग्स कहां से लाए गए थे और इनका असली लक्ष्य क्या था। हालांकि, बोट को पोरबंदर लाए जाने के बाद अधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ऑपरेशन के बारे में अधिक जानकारी साझा की जाएगी।

Post Top Ad