कंडोम की बदौलत छात्र ने 63 होटल से की ठगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 29, 2024

कंडोम की बदौलत छात्र ने 63 होटल से की ठगी


नई दिल्ली(मानवी मीडिया): चीन से ठगी का एक अजीब मामला सामने आया है। जहां एक छात्र ने 63 होटलों में मरे हुए कॉकरोच और इस्तेमाल किए गए कंडोम जैसी चीजें रखकर करीब 38,000 युआन, लगभग 5200 डॉलर यानि भारतीय करंसी के मुताबिक चार लाख से अधिक की ठगी की है।

पूर्वी चीन के 21 वर्षीय युवक ने अपनी यूनिवर्सिटी की ट्यूशन फीस से यात्रा की, लेकिन जब पैसे खत्म हो गए तो उसने होटलों को ठगने का तरीका अपनाया। साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक झेजियांग प्रांत के ताइझोउ शहर के जियांग नामक इस युवक ने सितंबर से लेकर 10 महीनों तक कई होटलों में रहकर ठगी की। वह कई बार एक ही दिन में तीन-चार होटलों में चेक-इन करता था। होटल के कमरों में वह गंदगी दिखाकर होटल प्रबंधन को ऑनलाइन बदनामी की धमकी देता और मुआवजा वसूलता। पुलिस के अनुसार जियांग ने ठगी के लिए पहले से ही मरे हुए कीड़े, बाल, और गंदे कंडोम जैसे सामान जुटाए थे। उसने होटल मैनेजरों को कमरे की खराब सफाई का दोषी ठहराकर मुआवजा मांगा। हालांकि, अगस्त में एक होटल प्रबंधक ने 400 युआन की ठगी के बाद उसे पुलिस में रिपोर्ट कर दिया।

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि जियांग ने नवंबर से 380 से ज्यादा होटलों में ठहराव किया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 23 पैकेट बरामद किए, जिनमें ठगी में इस्तेमाल होने वाले सामान थे। पूछताछ में जियांग ने 63 होटलों से कुल 38,000 युआन, लगभग 5200 डॉलर, की ठगी की बात स्वीकार की। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस अभी भी जांच कर रही है।

Post Top Ad