नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- भारत चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 6 खाली सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव 20 दिसंबर को होंगे और परिणाम भी उस दिन होंगे। जिन सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से तीन सीटें आंध्र प्रदेश की हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, हरियाणा और ओडिशा की एक-एक सीट पर चुनाव कराए जा रहे हैं।
सभी सीटें मौजूदा सांसदों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं।