5 घंटे बंद रहेगा केरल एयरपोर्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 9, 2024

5 घंटे बंद रहेगा केरल एयरपोर्ट


नई दिल्ली : (
मानवी मीडियातिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (TIAL) ने बताया कि श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के अल्पासी अरट्टू जुलूस के रास्ता बनाने के लिए 9 नवंबर यानि आज केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी सेवाएं 5 घंटे के लिए स्थगित रहेंगी। ये वार्षिक जुलूस पारंपरिक रूप से रनवे को पार करने वाले रूट्स से हमेशा निकाला जाता है। दरअसल TIAL ने कहा है 

आज को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक उड़ान सेवाएं बंद रहेंगी। TIAL का रनवे श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर के जुलूस के लिए साल में 2 बार बंद रहता ही है। पवित्र मूर्तियों के स्नान के लिए शांगुमुघम समुद्र तट तक पहुंचने के लिए वर्तमान रास्तों से जुलूस निकालने की प्रथा सदियों पहले शुरू हुई, और ये अनुष्ठान 1932 में एयरपोर्ट की स्थापना के बाद भी जारी है, ताकि ये पता चल सके कि इस क्षेत्र की संस्कृति और परंपराएं अभी भी बरकरार है। 

श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में सदियों पुरानी ये परंपरा के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से भगवान विष्णु को पवित्र स्नान के लिए समुद्र की ओर ले जाया जाता है, और भगवान विष्णु को स्नान कराने के बाद जुलूस ‘अरटू’ एयरपोर्ट के रनवे से गुजरता है। इस जुलूस का ये पारंपरिक रूट है। बता दें कि भगवान विष्णु को साल में 2 बार पवित्र स्नान के लिए शंकुमुघम समुद्र तट पर ले जाया जाता है, जो एयरपोर्ट के ठीक पीछे ही है, और पहला पवित्र स्नान मार्च और अप्रैल के बीच पंगुनी उत्सव के लिए और फिर अक्टूबर और नवंबर में अलपसी मनाने के लिए होता है।

Post Top Ad