छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर हमला, अधिकारी समेत 5 लोग घायल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 28, 2024

छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर हमला, अधिकारी समेत 5 लोग घायल


नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : दिल्ली के बिडवासन इलाके में छापेमारी  करने पहुंची ईडी की  टीम पर हमला किया गया। पुष्पांजलि में एक फार्म हाउस पर साइबर क्राइम  के मामले को लेकर ईडी की टीम रेड करने गई थी। इसी दौरान ईडी की टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान उनके साथ लोकल पुलिस भी थी। जानकारी के मुताबिक फार्म हाउस का नाम ए के फॉर्म है। वहीं, इस हमले में 5 लोगों को चोटें आई हैं। ईडी की टीम साइबर क्राइम के एक मामले में आरोपी आकाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी इस दौरान उसके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक अधिकारी को भी चोट लगी है।

 प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिस समय ईडी की टीम फार्म हाउस में पहुंची तो यहां पर 5 लोग थे। उन्होंने टीम पर हमला किया। इनमें से 4 को पकड़ लिया गया है और एक भागने में कामयाब हो गया है। पुलिस के अनुसार, हमले के दौरान कुर्सी भी उठाकर मारी गई है। पुलिस को मौके पर टूटी हुई कुर्सी मिली है। बता दें कि फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला करने वाले कौन थे।

Post Top Ad