गलत नीतियों के कारण लघु उद्योग 48 फीसदी घटे: गर्ग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 26, 2024

गलत नीतियों के कारण लघु उद्योग 48 फीसदी घटे: गर्ग


चंडीगढ़(मानवी मीडिया)- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने रविवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण सूक्ष्म, लघु उद्योगों की संख्या में पिछले आठ साल में 48 प्रतिशत की कमी आई है।

उन्होंने यहाँ जारी बयान में कहा कि एमएसएमई मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2016 में जहां 6 करोड़ 25 लाख छोटे उद्योग थे, अब सूक्ष्म, लघु उद्योग 48 प्रतिशत घटकर 3 करोड़ 25 लाख रह गए हैं। गर्ग ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के बार-बार नीतियों में बदलाव करके जटिलें नियम बनाने से उद्योग पर बुरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू कर करों टैक्सों में भारी भरकम बढ़ोतरी करने से भी लघु उद्योग बंद हुए हैं और 2016 में की गई नोटबंदी से भी देश में व्यापार व उद्योगों पर बहुत बुरा असर पड़ा था।

उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश व प्रदेश में लघु उद्योग आज भी काफी बंद होने के कगार पर है। सरकार को लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नियमों में सलीकरण करने, कर घटाने और गांव स्तर पर लगने वाले कृषि संबंधित उद्योगों को बिना ब्याज ऋण देना चाहिए। गर्ग ने कहा कि पहले गांवों में हैंडलूम, बेकरी, नमकीन, साबुन, तेल, पलंग, निवार आदि के भारी तदाद में उद्योग होते थे मगर सरकार की गलत नीतियों के कारण आज गांव स्तर पर छोटे व मध्यम उद्योग 80 प्रतिशत बंद हो गए हैं। लघु उद्योग बंद होने के कारण करोड़ो लोगों की नौकरियां चली गई हैं। सरकार को बेरोजगारी घटाने के लिए छोटे व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके।

Post Top Ad