आइसक्रीम का खौफ, खाते ही 3 बच्चियों की हुई मौत; क्षेत्र में मचा हड़कंप - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 30, 2024

आइसक्रीम का खौफ, खाते ही 3 बच्चियों की हुई मौत; क्षेत्र में मचा हड़कंप

 


सूरत (मानवी मीडिया): गुजरात के सूरत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पालीगाम इलाके में रहने वाली तीन बच्चियों की आइसक्रीम खाने के बाद मौत हो गई है। मृतकों में 12 साल की दुर्गा कुमारी, 14 साल की अमिता महंतो और 8 साल की अनिता कुमारी महंतो शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, बच्चियों ने आइसक्रीम खाने के तुरंत बाद उल्टी करना शुरू कर दिया था। उनकी हालत बिगड़ती देख परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, बच्चियों की मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि बच्चियों की मौत आइसक्रीम खाने से हुई है या किसी अन्य कारण से।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आइसक्रीम के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आइसक्रीम कहां से खरीदी गई थी और उसकी गुणवत्ता क्या थी। तीन मासूम बच्चियों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग इस घटना से बेहद दुखी हैं और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Post Top Ad