हमला कुर्रम के पाराचिनार से काफिले में जा रहे यात्री वैन को निशाना बनाकर किया गया। हमले की पुष्टि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने की।
बता दें कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर सशस्त्र शिया और सुन्नी समुदाय के मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही एक आत्मघाती हमले में 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। उक्त हमले में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी को पुलिस चौकी से टकराकर इस हमले को अंजाम दिया था।