लखनऊ नगर निगम ने 30 भवनों पर कुर्की,सीलिंग कार्यवाही की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 5, 2024

लखनऊ नगर निगम ने 30 भवनों पर कुर्की,सीलिंग कार्यवाही की

लखनऊ ( मानवी मीडिया) लखनऊ नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 05.11.2024 को गृहकर के बड़े बकायेदारो से वसूली हेतु कुर्की/नीलामी की कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में आज अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यवाही की गयी-

जोन-1

जोन-1 क्षेत्रान्तर्गत जे०सी०बोस वार्ड में वसूली/कुर्की अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 07 भवन स्वामियों पर निम्नानुसार कार्यवाही की गयी :-

1- मेसर्स जय हिन्द काम्प्लेक्स, भवन संख्या-126/078/बी-11, पर बकाया धनराशि रू0 140945 जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।

2- मेसर्स जय हिन्द काम्प्लेक्स, भवन संख्या-126/078/एफ-एफ08, बी०एन०रोड पर बकाया धनराशि रु. 187918 जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।

3- नीलकण्ठ सर्जिकल इम्पोरियम, भवन संख्या-122/014/2ए जीएफ, फोरसाइथ रोड द्वारा बकाया धनराशि 118629 के सापेक्ष रू0 30000 एन.ई.एफ.टी के माध्यम से नगर निगम को भुगतान किया गया।

4- संजीव ऊषा अग्रवाल, भवन संख्या-33/012(33/061ए) मकबरा रोड द्वारा आंशिक भुगतान के रूप में रू0 65000 जमा किया गया। 

5- गिरीश शंकर पाण्डेय, भवन संख्या-126/028(23ए) बी०एन०रोड पर बकाया धनराशि के सापेक्ष रु0 2,30,000/- जमा कराया गया।

6-  मीडिया वेन्चर प्रा०लि०, भवन संख्या-126/040/4/एफ बी०एन०रोड पर बकाया धनराशि रु. 639876 जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।

7-  परवीन रईस, भवन संख्या-118/094 कैण्ट रोड पर भवन स्वामी द्वारा आपत्ति की गई है। 

इस प्रकार कुल रू० 325000 की वसूली की गयी।

जोन-2

जोन-2 के अन्तर्गत वार्ड यहियागंज-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध निम्नानुसार कुर्की/सिलिंग की कार्यवाही की गयीः-

1-  जितेन्द्र/ नरेन्द्र भ0सं0 242/144, 145, 166 (विक्की), यहियागंज पर कुल देय गृहकर रु. 73,677 के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी। 

2-  राम प्रकाश, भ0सं0 244/106, 108/009 (राम चन्द्र साहू), यहियागंज पर कुल देय गृहकर रु. 60,059 के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।

3-  राम प्रकाश, भ0सं0 244/106, 108/009 (आशीष सेठी), यहियागंज पर कुल देय गृहकर रु. 72,069 के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।

4-  राम प्रकाश, भ0सं0 244/106, 108/009 (कौशल्या), यहियागंज पर कुल देय गृहकर रु. 60,059 के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।

उपरोक्त भवनों का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिग की कार्यवाही की गयी तथा आंशिक भुगतान के रूप में रु. 82,890 जमा कराया गया।

जोन-3

जोन-3 के वार्ड-विवेकानन्दपुरी में कुर्की का अभियान चलाया गया :-

1- भवन स्वामी  गुरुचरन सिंह से बकया धनराशि रू0 458593.81 के बकाये पर आपत्ति प्रस्तुत की गयी। 

2-  स्नेहलता शर्मा के बकाये धनराशि रू0 340534.68, न जमा किये जाने के कारण भवन सील किया गया,

3- भवन स्वामी पंकज बजाज पर बकाये धनरशि रू0 274812.76 न जमा किये जाने के कारण भवन सील किया गया, 

4- भवन स्वामी  बीरेन्द्र पाण्डेय पर बकाया धनराशि रू0 190088.64 के सापेक्ष रू० 90000.00 का आंशिक भुगतान किया गया।

जोन-4

जोन-4 के अंतर्गत वार्ड चिनहट प्रथम के अन्तर्गत कुर्की/सीलिंग का अभियान निम्नानुसार चलाया गया -

1- सरदार अली, भ0सं0 624बी/114, चिनहट, पर कुल देय गृहकर रु. 1,05,965 के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।

2- सुरेयश सिंह, भ0सं0 624बी/113, चिनहट, पर कुल देय गृहकर रु. 1,46,426 के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।

3- अध्यासी सुन्दर लाल वर्मा, भ0सं0 624एम/084-सीसी चिनहट बाजार, पर कुल देय गृहकर रु. 1,07,441 के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।

4- रेखा देवी, भ0सं0 624एम/102(मल्हौर रोड) चिनहट पर कुल देय गृहकर रु. 1,34,257 के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।

5- सरन प्रजापति, भ0सं0 624एम/072 चिनहट बाजार पर कुल देय गृहकर रु. 1,99,339 के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।

6- आर0डी0 ट्र्रेडर्स, भ0सं0 624एम/064-सीसी चिनहट बाजार पर कुल देय गृहकर रु. 1,42,485 के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।

7- अध्यासी वीरेन्द्र यादव, भ0सं0 624एम/081(मल्हौर रोड) चिनहट पर कुल देय गृहकर रु. 3,09,090 के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।

उपरोक्त भवनों का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिग की कार्यवाही की गयी तथा आंशिक भुगतान के रूप में रु. 1,79,333 जमा कराया गया।

जोन-7 के अंतर्गत वार्ड इस्माइलगंज द्वितीय के अन्तर्गत कुर्की/सीलिंग का अभियान निम्नानुसार चलाया गया -

1- भवन स्वामी/अध्यासी रॉयल ब्वायज हॉस्टल भवन संख्या- 633न्यू 076 उत्तरधौना आंशिक पर बकाया रू० 1,95,534 मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।

2- भवन स्वामी/अध्यासी हर्ष व्यायज हॉस्टल भवन संख्या-633/न्यू-077 उत्तरधौना आंशिक पर बकाया रू०-2,28,123 मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।

3- भवन स्वामी / अध्यासी हॉस्टल, भवन संख्या-633/सी006न्यू गणेशपुर रहमानपुर आंषिक पर बकाया रू. 2,06,397 

उपरोक्त भवनो पर धनरशि जमा नही होने पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। 

4- भवन संख्या-633जीआर/केएच-69 गणेशपुर रहमानपुर आंषिक बकाया रू० 175156 

व भवन स्वामी/अध्यासी भवन संख्या-633/232 कृष्णा विहार, फैजाबाद रोड 

पर कार्यवाही करते हुए कर जमा न होने पर कुल 03 दुकान/प्रतिष्ठान पर कुर्की/सीलिंग की कार्यवाहीं किया गया। 

मौके पर आंशिक भुगतान रूपया-2,05,000.00 जमा कराया गया।

जोन-8

जोन-8 के अन्तर्गत वार्ड खरिका द्वितीय, शारदा नगर द्वितीय एवं विद्यावती तृतीय स्थित गृहकर बकायेदारों भवन स्वामी/अध्यासी भवन सं० 8बी एनसीएच 05(9157एच12615) एवं भवन सं०-प्लाटसीएफ (9157एफ22161) एवं अन्य कई भवनों पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। 

कार्यवाही करते हुए जमा न होने पर कुल 4 दुकान/प्रतिष्ठान पर कुर्की/सीलिंग की कार्यवाही की गयीं। मौके पर सीलिंग की कार्यवाही के दौरान लगभग 7.5 लाख रूपया भुगतान नगर निगम निधि में जमा कराया गया।

आज की कुर्की/सीलिंग कार्यवाही अभियान में आंशिक भुगतान के रूप में कुल रु. 14.97 लाख की धनराशि वसूल की गयी।

Post Top Ad