उत्पन्ना एकादशी 26 नवंबर मंगलवार को होगी, इस्कॉन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 25, 2024

उत्पन्ना एकादशी 26 नवंबर मंगलवार को होगी, इस्कॉन

 


लखनऊ (मानवी मीडिया) राजधानी लखनऊ के इस्कॉन मन्दिर अध्यक्ष  अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने बताया कि दिनांक 26 नवंबर, 2024 दिन मंगलवार को उत्पन्ना एकादशी है, कृपया अन्न ग्रहण ना करेंl*

 *प्रत्येक एकादशी को मन्दिर अध्यक्ष  अपरिमेय श्याम प्रभुजी द्वारा इस्कॉन मन्दिर मे भक्तों के  लिए श्रीमद भागवतम की कक्षा प्रातः 06:00 बजे रखी जाती है, जिसका ज़ूम पर भी सीधा प्रसारण किया जाता है l भक्तगण एकादशी पर श्रीमद भागवतम कक्षा हेतु मन्दिर आ सकते हैं अथवा ज़ूम पर जुड़ सकते हैं, जिसका विवरण निम्न है:-*

ज़ूम आईडी - 81097984237

पासवर्ड - 2021

*एकादशी व्रत रखने के साथ-साथ अगले दिन समय से व्रत का पारण किया जाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है l*

*व्रत पारण समय:*

*दिनांक 27 नवंबर बुधवार को प्रातः10:29 से 24:00 बजे तक*



Post Top Ad