लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ नगर निगम ने नगर आयुक्त के निर्देशानुसार आज दिनांक 06.11.2024 को गृहकर के बड़े बकायेदारो से वसूली हेतु कुर्की/नीलामी की कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में आज अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यवाही की गयी-
जोन-1
जोन-1 क्षेत्रान्तर्गत नजरबाग-यदुनाथ सान्याल वार्ड में वसूली/कुर्की अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 07 भवन स्वामियों पर कार्यवाही की गयी:-
1. मंजू अग्रवाल, भवन संख्या-107/035(107/26A), वाइसी की मस्जिद पर बकाया धनराशि रू० 187200.53 भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।
2. मोहम्मद उमर, भवन संख्या-107/220(107/114), वाइसी की गस्जिद पर बकाया धनराशि रू० 215850.59 भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।
3. आफरीन फातिमा, भवन संख्या-110/228(110/166), नया गांव पूर्व पर बकाया धनराशि रू० 129463.30 जमा न करने के कारण भवन / प्रतिष्ठान को सील किया गया।
4. इरफान अली (लखनऊ होटल), भवन संख्या- 91/016(91/028), यदुनाथ सान्याल रोड पर बकाया धनराशि के सापेक्ष रु० 40000/- जमा कराया गया।
5. मोहम्मद सलीम, भवन संख्या-110/003 (110/002A), नया गांव पूर्व द्वारा आंशिक भुगतान के रूप में रू० 20000.00 जमा कराया गया।
6. रामेन्द्र सिंह, भवन संख्या-110/223(162,163), नया गांव पूर्व द्वारा आंशिक भुगतान के रूप में रू0 67000.00 जमा कराया गया।
7. आफरीन फातिमा, भवन संख्या-110/228 (110/166), नया गांव पूर्व द्वारा आंशिक भुगतान के रूप में रू0 15000.00 जमा कराया गया
उपरोक्त भवनों का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिग की कार्यवाही की गयी तथा आंशिक भुगतान के रूप में रु. 1,42,000 /- जमा कराया गया।
जोन-2
जोन-2 कें अन्तर्गत वार्ड यहियागंज-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की/सिलिंग की कार्यवाही की गयी-
1. रजन कुदरत, भवन संख्या-244/013 कुल देय गृहकर रू0-71512 जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।
2. कुज बिहारी रस्तोगी, भवन संख्या-215/006/ए, कुल देय गृहकर रू0-973363 जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।
3. हुसैन, भवन संख्या-206/45बी कुल देय गृहकर रू0-169301 जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।
4. बिड्ठल दास भवन संख्या-206/04616/003 कुल देय गृहकर रू0-107971 जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।
5. आशोवाद प्लाजा जगत सिंह सी0ओ0 अल्ताब भवन संख्या-253/076/UGF-003 कुल देय गृहकर रू0-106336/- का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिग की कार्यवाही की गयी तथा आशिक भगुतान के रूप में रू0-218225/- जमा कराया गया।
जोन-3
जोन-3 क्षेत्रान्तर्गत विवेकानन्दपुरी वार्ड में वसूली/कुर्की अभियान निम्नानुसार चलाया गया:-
1. सवित्री भल्ला, भवन संख्या-52ए/458 महानगर सेक्टर-ए, पूर्व रू0 1,59,706 बकाये के सापेक्ष रू० 50,000 आंशिक भुगतान किया गया।
2. मुकुट इन्फ्रास्टक्चर, भवन संख्या-525ए/458), महानगर सेक्टर-ए भवन मौके पर बन्द पाया गया।
3. राम मनुज गुप्ता, भवन संख्या-525सी/038-सीसी महानगर सेक्टर-ए पूर्व रू0 153795 बकाये के सापेक्ष रू०-50,000 आंशिक भुगतान किया गया।
4. राजीव श्रीवास्तव, भवन संख्या- 525ए/V-122 महानगर सेक्टर-ए पूर्व रू0-95209 बकाये के सापेक्ष रू०-6,000 आंशिक भुगतान किया गया।
उपरोक्त भवनों का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिग की कार्यवाही की गयी तथा आंशिक भुगतान के रूप में रु. 1,06,000 /- जमा कराया गया।
जोन-7 के अंतर्गत वार्ड लोहिया नगर में कुर्की/सीलिंग का अभियान निम्नानुसार चलाया गया -
1. चन्द्रा श्रीवास्तव भवन संख्या-5/071/FF-SF सेक्टर-5 द्वारा सीलिंग से पूर्व रूपया-142827 बकाये के सापेक्ष रू०-75000 आंशिक भुगतान किया गया।
2. अहसान बरी भवन संख्या-9/301/4 सेक्टर-9 विकास नगर द्वारा सीलिंग से पूर्व बकाये का पूरा भुगतान रू०-58448 किया गया।
3. सुधीर कुमार भण्डारी भवन संख्या-5/004-cc सेक्टर-4 विकास नगर द्वारा सीलिंग से पूर्व बकाये का पूरा भुगतान रू०-74246 किया गया।
4. हरीश कुमार आहुजा भवन संख्या-1/230 विकास नगर सेक्टर-1 द्वारा सीलिंग से पूर्व बकराये का पूरा भुगतान रू०-32540 किया गया।
5. कन्हैया लाल यादव भवन संख्या-2c/002,3 सेक्टर-2 विकास नगर द्वारा सीलिंग से पूर्व बकाया 80710 के विरूद्ध आंशिक भुगतान रू०-41000 किया गया।
6. एस०पी० मिश्रा भवन संख्या-1/252 सेक्टर-1 विकास नगर रू०-54216 बकाया न जमा करने के कारण दुकान सील की गई।
7. अजीत कुमार भवन संख्या-306 लेखराज पन्ना विकास नगर का रू०-65127 बकाया न जमा करने के कारण दुकान सील की गई।
8. अजीत कुमार भवन संख्या-307-CC लेखराज पन्ना विकास नगर का रू०-65127 बकाया न जमा करने के कारण दुकान सील की गई।
9. संध्या तिवारी भवन संख्या-215 लेखराज पन्ना विकास नगर का रू०-62378 बकाया न जमा करने के कारण दुकान सील की गई।
10. प्रवीण एण्ड कम्पनी भवन संख्या-339-CC लेखराज पन्ना विकास नगर का रू०-62152 बकाया न जमा करने के कारण दुकान सील की गई।
उपरोक्त भवनों का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिग की कार्यवाही की गयी तथा आंशिक भुगतान के रूप में रु. 2,81234/- जमा कराया गया।
आज की कुर्की/सीलिंग कार्यवाही अभियान में आंशिक भुगतान के रूप में कुल 7,47,459 की धनराशि वसूल की गयी।