लखनऊ नगर निगम ने 26 भवनों पर कि कुर्की ,सीलिंग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 6, 2024

लखनऊ नगर निगम ने 26 भवनों पर कि कुर्की ,सीलिंग


 लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ नगर निगम ने नगर आयुक्त  के निर्देशानुसार आज दिनांक 06.11.2024 को गृहकर के बड़े बकायेदारो से वसूली हेतु कुर्की/नीलामी की कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में आज अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यवाही की गयी-

जोन-1

जोन-1 क्षेत्रान्तर्गत नजरबाग-यदुनाथ सान्याल वार्ड में वसूली/कुर्की अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 07 भवन स्वामियों पर कार्यवाही की गयी:-

1. मंजू अग्रवाल, भवन संख्या-107/035(107/26A), वाइसी की मस्जिद पर बकाया धनराशि रू० 187200.53 भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।

2. मोहम्मद उमर, भवन संख्या-107/220(107/114), वाइसी की गस्जिद पर बकाया धनराशि रू० 215850.59 भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।

3. आफरीन फातिमा, भवन संख्या-110/228(110/166), नया गांव पूर्व पर बकाया धनराशि रू० 129463.30 जमा न करने के कारण भवन / प्रतिष्ठान को सील किया गया।

4. इरफान अली (लखनऊ होटल), भवन संख्या- 91/016(91/028), यदुनाथ सान्याल रोड पर बकाया धनराशि के सापेक्ष रु० 40000/- जमा कराया गया।

5. मोहम्मद सलीम, भवन संख्या-110/003 (110/002A), नया गांव पूर्व द्वारा आंशिक भुगतान के रूप में रू० 20000.00 जमा कराया गया।

6. रामेन्द्र सिंह, भवन संख्या-110/223(162,163), नया गांव पूर्व द्वारा आंशिक भुगतान के रूप में रू0 67000.00 जमा कराया गया।

7. आफरीन फातिमा, भवन संख्या-110/228 (110/166), नया गांव पूर्व द्वारा आंशिक भुगतान के रूप में रू0 15000.00 जमा कराया गया

उपरोक्त भवनों का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिग की कार्यवाही की गयी तथा आंशिक भुगतान के रूप में रु. 1,42,000 /- जमा कराया गया।

जोन-2

जोन-2 कें अन्तर्गत वार्ड यहियागंज-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की/सिलिंग की कार्यवाही की गयी-

1. रजन कुदरत, भवन संख्या-244/013 कुल देय गृहकर रू0-71512 जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया। 

2. कुज बिहारी रस्तोगी, भवन संख्या-215/006/ए, कुल देय गृहकर रू0-973363 जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।

3. हुसैन, भवन संख्या-206/45बी कुल देय गृहकर रू0-169301 जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।

4. बिड्ठल दास भवन संख्या-206/04616/003 कुल देय गृहकर रू0-107971 जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।

5. आशोवाद प्लाजा जगत सिंह सी0ओ0 अल्ताब भवन संख्या-253/076/UGF-003 कुल देय गृहकर रू0-106336/- का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिग की कार्यवाही की गयी तथा आशिक भगुतान के रूप में रू0-218225/- जमा कराया गया।

जोन-3

जोन-3 क्षेत्रान्तर्गत विवेकानन्दपुरी वार्ड में वसूली/कुर्की अभियान निम्नानुसार चलाया गया:- 

1. सवित्री भल्ला, भवन संख्या-52ए/458 महानगर सेक्टर-ए, पूर्व रू0 1,59,706 बकाये के सापेक्ष रू० 50,000 आंशिक भुगतान किया गया।

2. मुकुट इन्फ्रास्टक्चर, भवन संख्या-525ए/458), महानगर सेक्टर-ए भवन मौके पर बन्द पाया गया।

3. राम मनुज गुप्ता, भवन संख्या-525सी/038-सीसी महानगर सेक्टर-ए पूर्व रू0 153795 बकाये के सापेक्ष रू०-50,000 आंशिक भुगतान किया गया।

4. राजीव श्रीवास्तव, भवन संख्या- 525ए/V-122 महानगर सेक्टर-ए पूर्व रू0-95209 बकाये के सापेक्ष रू०-6,000 आंशिक भुगतान किया गया।

उपरोक्त भवनों का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिग की कार्यवाही की गयी तथा आंशिक भुगतान के रूप में रु. 1,06,000 /- जमा कराया गया।

जोन-7 के अंतर्गत वार्ड लोहिया नगर में कुर्की/सीलिंग का अभियान निम्नानुसार चलाया गया -

1.  चन्द्रा श्रीवास्तव भवन संख्या-5/071/FF-SF सेक्टर-5 द्वारा सीलिंग से पूर्व रूपया-142827 बकाये के सापेक्ष रू०-75000 आंशिक भुगतान किया गया।

2.  अहसान बरी भवन संख्या-9/301/4 सेक्टर-9 विकास नगर द्वारा सीलिंग से पूर्व बकाये का पूरा भुगतान रू०-58448 किया गया।

3.  सुधीर कुमार भण्डारी भवन संख्या-5/004-cc सेक्टर-4 विकास नगर द्वारा सीलिंग से पूर्व बकाये का पूरा भुगतान रू०-74246 किया गया।

4.  हरीश कुमार आहुजा भवन संख्या-1/230 विकास नगर सेक्टर-1 द्वारा सीलिंग से पूर्व बकराये का पूरा भुगतान रू०-32540 किया गया। 

5.  कन्हैया लाल यादव भवन संख्या-2c/002,3 सेक्टर-2 विकास नगर द्वारा सीलिंग से पूर्व बकाया 80710 के विरूद्ध आंशिक भुगतान रू०-41000 किया गया।

6.  एस०पी० मिश्रा भवन संख्या-1/252 सेक्टर-1 विकास नगर रू०-54216 बकाया न जमा करने के कारण दुकान सील की गई।

7.  अजीत कुमार भवन संख्या-306 लेखराज पन्ना विकास नगर का रू०-65127 बकाया न जमा करने के कारण दुकान सील की गई।

8.  अजीत कुमार भवन संख्या-307-CC लेखराज पन्ना विकास नगर का रू०-65127 बकाया न जमा करने के कारण दुकान सील की गई।

9.  संध्या तिवारी भवन संख्या-215 लेखराज पन्ना विकास नगर का रू०-62378 बकाया न जमा करने के कारण दुकान सील की गई।

10.  प्रवीण एण्ड कम्पनी भवन संख्या-339-CC लेखराज पन्ना विकास नगर का रू०-62152 बकाया न जमा करने के कारण दुकान सील की गई।

उपरोक्त भवनों का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिग की कार्यवाही की गयी तथा आंशिक भुगतान के रूप में रु. 2,81234/- जमा कराया गया।

आज की कुर्की/सीलिंग कार्यवाही अभियान में आंशिक भुगतान के रूप में कुल 7,47,459 की धनराशि वसूल की गयी।

Post Top Ad