अहमदाबाद (मानवी मीडिया): गुजरात में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी की नींद उड़ाकर रख दी है। जहां हरियाणा के एक सीरियल किलर को पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। जिसने 25 दिन में करीब 5 हत्याएं की। यहां तक कि उस दरिंदे ने लाश के साथ भी बलात्कार किया। गुजरात पुलिस ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर लिया है।
दरअसल, वलसाड में 14 नवंबर को 19 साल की छात्रा की रेप के बाद हत्या करने वाला आरोपी सीरियल किलर निकला है। आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने 25 दिन में चार हत्याएं की है। वलसाड के पारडी तालुका के मोतीवाला इलाके में रहने वाली बीकॉम सेकंड ईयर की स्टूडेंट ट्यूशन से घर लौट रही थी। इसी दौरान सुनसान इलाके से गुजरते वक्त आरोपी उसे झाड़ियों में खींचकर ले गया, जहां दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं, आरोपी वारदात वाली जगह दो घंटे बाद फिर लौटकर आया था। यहां उसने छात्रा के शव के साथ भी दो बार दुष्कर्म किया।
इस वारदात के बाद वलसाड जिले के तीन डिप्टी एसपी के नेतृत्व में एलसीबी, एसओजी क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कुल 10 अलग-अलग टीमें जांच में जुटीं। जांच टीमों के पास आरोपी की पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी यह थी कि छात्रा के पास से ही एक खाली बैग और एक टी-शर्ट मिली थी। रेलवे ट्रैक के पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और पार्किंग के कैमरे में वही टी-शर्ट पहने और वही बैग टांगे एक शख्स नजर आया। इसके बाद गुजरात के सभी रेलवे स्टेशन की पुलिस को आरोपी के फुटेज भेजे गए। जांच में पता चला कि आरोपी मूल रूप से हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। पुलिस की एक टीम रोहतक भी गई, लेकिन पता चला कि आरोपी कई सालों से हरियाणा गया ही नहीं था। क्योंकि, चोरी की वारदातों के चलते कई साल पहले उसे परिवार वालों ने घर से निकाल दिया था। अब उसके पिता का भी निधन हो चुका है। जांच में पता चला कि ट्रेनों में घूमते हुए आरोपी वारदातों को अंजाम देता था। इस ऑपरेशन में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश राज्यों के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया गया और सोशल मीडिया ग्रुप में छोटी-छोटी जानकारियां भी साझा की गईं। इससे यह फायदा हुआ कि वापी रेलवे स्टेशन पहुंचते ही आरोपी वारदात के 11वें दिन (24 नवंबर) पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
25 दिन में ही पांच हत्याएं कबूलीं
आरोपी राहुल ने कबूल किया है कि इस वारदात के एक दिन पहले ही उसने तेलंगाना सिकंदराबाद में भी लूट के दौरान एक महिला की हत्या की थी। वहीं, इससे पहले उसने अक्टूबर में महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर दी थी। अक्टूबर में उसने पश्चिम बंगाल में हावड़ा स्टेशन के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति को लूटने के बाद उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी। अक्टूबर में ही उसने कर्नाटक के मुल्की स्टेशन पर बीड़ी न देने की मामूली सी बात पर एक यात्री की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। फिलहाल आरोपी 5 दिसंबर तक रिमांड पर है। उससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।