बलरामपुर में ब्रह्मलीन महंत योगी महेन्द्रनाथ जी महाराज की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री माँ पाटेश्वरी शक्तिपीठ मन्दिर, देवीपाटन में आदि शक्ति माँ पाटेश्वरी थारू छात्रावास का लोकार्पण किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 21, 2024

बलरामपुर में ब्रह्मलीन महंत योगी महेन्द्रनाथ जी महाराज की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री माँ पाटेश्वरी शक्तिपीठ मन्दिर, देवीपाटन में आदि शक्ति माँ पाटेश्वरी थारू छात्रावास का लोकार्पण किया


लखनऊ : (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद बलरामपुर में ब्रह्मलीन महंत योगी महेन्द्रनाथ जी महाराज की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री माँ पाटेश्वरी शक्तिपीठ मन्दिर, देवीपाटन में बलरामपुर चीनी मिल के सहयोग से निर्मित आदि शक्ति माँ पाटेश्वरी थारू (वनवासी) छात्रावास का लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर उन्होंने ब्रह्मलीन महंत योगी महेन्द्रनाथ जी महाराज को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शक्तिपीठ देवीपाटन मन्दिर के महंत के रूप में योगी महेन्द्रनाथ जी द्वारा लोक कल्याणकारी कार्य संचालित किए गए। थारू जनजाति के विकास तथा उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए वर्ष 1994 में थारू छात्रावास की स्थापना की गई। धर्म व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण कारक है। धर्म के पथ पर चलकर व्यक्ति का जीवन प्रशस्त होता है।

धर्म व्यक्ति को सदाचार एवं लोक कल्याण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता हैं। मुख्यमंत्री  ने कहा कि सनातन धर्म भारत की आत्मा है। इसके बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती। सनातन धर्म ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ की प्रेरणा देता है। समाज में जाति के नाम पर भेदभाव को मिटाने के लिए सभी एकजुट हों। 

ग्रामों में जनसहभागिता से साफ-सफाई एवं पौधरोपण का विशेष अभियान चलाया जाए। गांवों में खाद का गड्ढा बनाए तथा उसमें गांव का कचरा डालकर कम्पोस्ट बनाएं। ग्रामों में युवा खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करें। गांव में सकारात्मक माहौल हो। ग्राम आत्मनिर्भर बने। समाज संगठित होकर आतंकवाद एवं नक्सलवाद के विरुद्ध कार्य करे तथा राष्ट्रधर्म के लिए समर्पित रहे।

Post Top Ad