कुशीनगर के 20 पशुपालकों ने सीखे स्वास्थ्य प्रबंधन के गुर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 30, 2024

कुशीनगर के 20 पशुपालकों ने सीखे स्वास्थ्य प्रबंधन के गुर


उत्तर  प्रदेश : (
मानवी मीडिया
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्ववि‌द्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का समापन हो गया। दुधारू पशुओं का स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण में कुशीनगर जिले से 20 किसानों ने प्रतिभाग किया। 

यह प्रशिक्षण कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा- निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता डा. पीएस प्रमाणिक ने कहा कि पशुओं को उचित तरीके से स्वास्थ्य प्रबंधन कर विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सकता है साथ ही साथ दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि की जा सकती है। इससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। 

विभागाध्यक्ष डॉ सोनू जायसवाल ने बताया कि ठंडी के दिनों में पशुओं को बचाने के लिए पशुपालक पुआल का प्रयोग करें और पशुओं के शरीर को गर्म कपड़ों से ढके। प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर की तरफ से किया गया है। 

संचालन डॉ. धर्मेश तिवारी ने किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ. नवीन कुमार सिंह, डॉ. अमित सिंह, डॉ. वी. के सिंह, डॉ. एस. के मौर्या, डॉ. अजय राजभर, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे

Post Top Ad