नई दिल्ली (मानवी मीडिया): चाय भारत में सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि एक भावना है। सुबह की शुरुआत चाय की चुस्की से होती है और शाम को दोस्तों के साथ चाय पीते हुए बातें करना भी किसे पसंद नहीं? लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चाय की एक कप की कीमत 1 लाख रुपये हो सकती है? जी हां, यह सच है। दुबई के एक कैफे में मिल रही है ‘गोल्ड करक’ नाम की चाय, जिसकी कीमत 5000 AED यानी लगभग 1,14,750 रुपये है।
क्या है खास इस चाय में?
यह चाय चांदी के कप में परोसी जाती है और इसके ऊपर 24 कैरेट सोने की एक पतली शीट होती है। चाय पीने के बाद, ग्राहक चांदी का कप और प्लेट भी अपने साथ ले जा सकते हैं। यह चाय दुबई के बोहो कैफे में मिलती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस महंगी चाय का वीडियो इंस्टाग्राम पर gulfbuzz नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हैं और इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मैंने अपने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि बोलना पड़ेगा कि भाई चाय पीने के लिए EMI लेनी पड़ेगी। दूसरे यूजर ने कहा, यह बकवास है।
क्या आप भी चखेंगे यह चाय?
यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है कि क्या कोई इतनी महंगी चाय पीने को तैयार होगा? यह चाय शायद उन लोगों के लिए है जो लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं और उनके लिए कीमत कोई मायने नहीं रखती।