लखनऊ नगर निगम ने 19 भवनों कुर्की ,सीलिंग पर कार्यवाही की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 11, 2024

लखनऊ नगर निगम ने 19 भवनों कुर्की ,सीलिंग पर कार्यवाही की

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ नगर निगम ने कुर्की/सीलिंग अभियान में तीन जोनो की टीमो द्वारा कुल 19 भवनों पर कार्यवाही की गयी।

अभियान में कार्यवाही के दौरान कुल रू 2,22,811 की धनराशि वसूल की गयी।

नगर आयुक्त  के निर्देशानुसार आज दिनांक 11.11.2024 को गृहकर के बड़े बकायेदारो से वसूली हेतु कुर्की/नीलामी की कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में आज अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यवाही की गयी-

जोन-1

जोन-1 कें अन्तर्गत वार्ड नजरबाग-यदुनाथ सान्याल में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की/सिलिंग की कार्यवाही की गयी-

1. मे. गुप्ता कान्सट्रक्शन, भवन संख्या-110/036/एसएफ-37 नया गॉव पूर्व, कुल देय गृहकर रू0-1,08,178/- जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया। 

2. मे. गुप्ता कान्सट्रक्शन, भवन संख्या-110/036/यूजी-7 नया गॉव पूर्व, कुल देय गृहकर रू0-1,02,237/- जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया। 

3. मे. गुप्ता कान्सट्रक्शन, भवन संख्या-110/036/एटीएफ-1 नया गॉव पूर्व, कुल देय गृहकर रू0-3,88,167/- जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया। 

4. मे. गुप्ता कान्सट्रक्शन, भवन संख्या-110/036/एटीएफ-2 नया गॉव पूर्व, कुल देय गृहकर रू0-1,38,901/- जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया। 

5. मो. मुस्लिम, भवन संख्या-110/032/एफएल(021-सी) नया गॉव पूर्व, कुल देय गृहकर रू0-2,16,609/- जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया। 

6. हर गोविन्द ट्रस्ट, भवन संख्या-110/032/एफएल(021-सी) आर्य समाज मंदिर रोड, कुल देय गृहकर रू0-6,25,957/- जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।

7. गंगा देई, भवन संख्या 92/121/एलजीएफ-6(100/32) गौतम बुद्ध मार्ग आंशिक कुल देय गृहकर रू0-2,88,321/- जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।

जोन-3

जोन-3 क्षेत्रान्तर्गत भारतेन्दु हरिश्चन्द्र वार्ड में वसूली/कुर्की अभियान निम्नानुसार चलाया गया :- 

1. मो. इस्माईल, भवन संख्या-532ए/23ए चौधरी टोला, कुल देय गृहकर रू0-3,24,853/- जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया। 

2. जगदीश प्रसाद यादव, आरएफसी-05-12, अलीगंज सेक्टर-जी, कुल देय गृहकर रू0-2,61,725/- जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया। 

3. त्रिवेदी, भवन संख्या- 6/016एए अलीगंज सेक्टर-जी कुल देय गृहकर रू0-1,80,247/- जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया।

4. शिव टूल्स एण्ड मशीनरी, भवन संख्या-4/015, अलीगंज सेक्टर-जी कुल देय गृहकर रू0 33,617 बकाया सीलिंग के दौरान भवन स्वामी द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गयी।

5. आलम अन्सारी, भवन संख्या-1/015, अलीगंज सेक्टी-जी कुल देय गृहकर रू0 3,30,179 जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया।

6. सजीद अली खान, भवन संख्या 5/009, अली सेक्टर-जी कुल देय गृहकर रू0 45,248 जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया।

जोन-5

जोन-5 क्षेत्रान्तर्गत चित्र गुप्त नगर वार्ड में वसूली/कुर्की अभियान निम्नानुसार चलाया गया :- 

1. जय प्रकाश, भवन संख्या-एएनआर/182ए आशुतोष नगर, कुल देय गृहकर रू0-50,174 का भवन स्वामी द्वारा पूर्ण भुगतान किया किया गया। 

2. तुलसी देवी, भवन संख्या-102 इन्द्रपुरी, कुल देय गृहकर रू0-85,635/- जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया। 

3. ओम प्रकाश गुप्ता, भवन संख्या- 561/582ए सिन्धु नगर, कुल देय गृहकर रू0-54,780/- का भवन स्वामी द्वारा पूर्ण भुगतान किया किया गया। 

4. जसपाल, भवन संख्या- 555ग/ए.051ए जाफर खेड़ा, कुल देय गृहकर रू0-57,755/- का भवन स्वामी द्वारा पूर्ण भुगतान किया किया गया। 

5. गीता यादव, भवन संख्या- 560/102ए कृष्ण़ा नगर कुल देय गृहकर रू0-60,102/- का भवन स्वामी द्वारा पूर्ण भुगतान किया किया गया। 

6. विश्वनाथ विज, भवन संख्या- 560/198ए कृष्ण़ा नगर कुल देय गृहकर रू0-62,337/- जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया।

आज की कुर्की/सीलिंग कार्यवाही अभियान में  भुगतान के रूप में कुल 2,22,811 की धनराशि वसूल की गयी।

Post Top Ad