बैतूल (मानवी मीडिया): मध्य प्रदेश के बैतूल में एक हैरान कर देने वाली घटना में, एक शॉपिंग मॉल के कर्मचारी ने सैलरी न बढ़ने पर मॉल में तोड़फोड़ कर लाखों का नुकसान पहुंचाया है। CCTV फुटेज में कर्मचारी को स्टील के कड़े से 11 एलईडी टीवी और 71 रेफ्रिजरेटर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करते हुए साफ देखा जा सकता है।
बैतूल के गुप्ता मॉल में हुई इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मॉल के मैनेजर के अनुसार, कर्मचारी कमल पवार ने दीपावली से पहले सैलरी बढ़ाने की मांग की थी, जिसे ठुकरा दिया गया था। गुस्से में आकर उसने मॉल में पहुंचकर ये हरकत की। पुलिस ने कमल पवार को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मानसिक रूप से बीमार होने का हवाला देते हुए उसे जमानत मिल गई है। मॉल मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
मॉल मालिक संजय गुप्ता ने बताया, यह कर्मचारी काफी दिनों से हमारे यहां काम कर रहा था। हमने कभी उससे ऐसा व्यवहार नहीं किया। सैलरी बढ़ाने की उसकी मांग को ठुकराने पर उसने यह कृत्य किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया, मॉल में कर्मचारी ने दुकान में तोड़फोड़ की है। मॉल मालिक की शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। तोड़फोड़ करने का सीसीटीवी वीडियो भी हमारे पास है।