16 ट्रेनों में लगेंगी थर्ड एसी इकॉनमी क्लास की 36 बोगियां - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 14, 2024

16 ट्रेनों में लगेंगी थर्ड एसी इकॉनमी क्लास की 36 बोगियां


लखनऊ : (
मानवी मीडियाउत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रास्ते गुजरने वाली 16 ट्रेनों में थर्ड एसी इकॉनमी क्लास की 36 बोगियां लगाएगा। इससे जहां यात्रियों को राहत मिलेगी तो रेलवे का भी राजस्व बढ़ेगा। थर्ड एसी बोगियों को उन्नत बनाते हुए रेलवे ने थर्ड एसी इकॉनमी क्लास के कोच तैयार किए हैं। थर्ड एसी में 72 सीटें होती हैं तो इकॉनमी क्लास में इनकी संख्या 83 होती है। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि पुष्पक, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में थर्ड एसी इकॉनमी क्लास की बोगियां लगाई जाएंगी। जब इकॉनमी क्लास की बोगियां ट्रेनों में लगाईं जानी शुरू हुईं थी तो इनका किराया कम था। बाद में यह अंतर खत्म हो गया। हालांकि, इन बोगियों में भी लिनेन की सुविधा शुरू कर दी गई। 

रेलवे ने दस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ा दिया है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 03639 गया-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल व 03640 आनंदविहार-गया स्पेशल अब 14 से 20 नवंबर तक चलाई जाएंगी। पहले इनकी मियाद 12 नवंबर थी। ऐसे ही 03329 पटना-नई दिल्ली स्पेशल 14, 16, 19 नवंबर, 03330 नई दिल्ली-पटना स्पेशल 15, 17, 20 नवंबर, 03317 दानापुर-आनंदविहार स्पेशल 15 व 17 नवंबर, 03318 आनंदविहार-दानापुर स्पेशल 16 व 18 नवंबर, 05581 दरभंगा-आनंदविहार टर्मिनल 15 व 18 नवंबर, 05582 आनंदविहार-दरभंगा स्पेशल 16 व 19 नवंबर को 05577 सहरसा-आनंदविहार स्पेशल 15 व 18 नवंबर को, 05578 आनंदविहार-सहरसा स्पेशल 16 व 19 नवंबर तक चलाई जाएंगी।

दिल्ली की ट्रेन में वेटिंग 180, मुंबई की 94

दीपावली व छठ के बाद भी ट्रेनों में वेटिंग बरकरार है। दिल्ली की ट्रेनों में 180 और मुंबई की गाड़ियों में वेटिंग 94 चल रही है। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में बृहस्पतिवार से रविवार तक क्रमशः 110, 66, 63, 123 वेटिंग है। शताब्दी की चेयरकार में रविवार तक 59, 34, 39, 103 वेटिंग है। तेजस की चेयरकार में बृहस्पतिवार को छह वेटिंग है। शुक्रवार व शनिवार को 180, 154 सीटें खाली हैं। रविवार को 40 वेटिंग है।

एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 49, 40, 55, 77 तथा लखनऊ मेल की स्लीपर में 87, 76, 104, 131 व थर्ड एसी में 42, 28, 39, 66 वेटिंग है। मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में बृहस्पतिवार को रिग्रेट व उसके आगे 94, 92, 78 व थर्ड एसी में 57, 60, 77, 64 वेटिंग है। कुशीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर में 79, 70, 60, 64 व थर्ड एसी में 46, रिग्रेट, 40, 42 वेटिंग है। अवध एक्सप्रेस की स्लीपर में 79, 83, 72, 75 एवं थर्ड एसी में 46, 45, 37, 41 वेटिंग है।

Post Top Ad