लखनऊ (मानवी मीडिया)नगर आयुक्त के निर्देशानुसार आज दिनांक 04.11.2024 को गृहकर के बड़े बकायेदारो से वसूली हेतु कुर्की/नीलामी की कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में आज अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यवाही की गयी :-
जोन-1
जोन-1 के अन्तर्गत आज दिनांक 04.11.2024 को वार्ड जे.सी बोस में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध निम्नानुसार कुर्की/सिलिंग की कार्यवाही की गयी :-
1- मनीष मल्होत्रा, भ.सं. 126/14 बी एन रोड, कुल देय गृहकर रु. 3,11,420/- के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।
2- मनीष मल्होत्रा, भ.सं. 126/14ए एसएफ कुल देय गृहकर रु. 2,62,316/- के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।
3- अतुल मेहरोत्रा, भ.सं. 126/14ए/एफएफ, कुल देय गृहकर रु. 6,08,530/- के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।
4- गिरीश शंकर पाण्डेय, भ.सं. 126/28 (23ए) कुल देय गृहकर 5,40,172/- के सापेक्ष रु. 1,30,000 का आंशिक भुगतान किया गया।
5- एहसानुल हक, भ.सं. 126/36 कुल देय गृहकर 4,43,115/- के सापेक्ष रु. 1,70,000 का आंशिक भुगतान किया गया।
उपरोक्त सिलिंग की कार्यवाही में आंशिक भुगतान के रूप में रु. 3,00,000/- जमा कराया गया।
जोन-2
जोन-2 के अन्तर्गत वार्ड यहियागंज-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध निम्नानुसार कुर्की/सिलिंग की कार्यवाही की गयीः-
1- राम गोपाल गुप्ता, भ0सं0 242/118, यहियागंज पर कुल देय गृहकर रु. 84,216/- के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।
2- मधु गुप्ता, भ0सं0 242/137क, यहियागंज पर कुल देय गृहकर रु. 68,037/- के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।
3- अजय कुमार जैन भ0सं0 242/143ख, यहियागंज पर कुल देय गृहकर रु. 61,746/- के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।
4- जितेन्द्र/ नरेन्द्र भ0सं0 242/144, 145, 166, यहियागंज पर कुल देय गृहकर रु. 73,677/- के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।
उपरोक्त भवनों का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिग की कार्यवाही की गयी तथा आंशिक भुगतान के रूप में रु. 1,56,000/- जमा कराया गया।
जोन-3
जोन-3 के अंतर्गत वार्ड महाकवि जय शंकर प्रसाद के अन्तर्गत कुर्की/सीलिंग का अभियान निम्नानुसार चलाया गया :-
1- भवन स्वामी ऊषा गर्ग, भ0सं0 सी-034, अलीगंज सेक्टर-सी पर कुल देय गृहकर रु. 2,04,829 के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।
2- राकेश वर्मा भ.सं. एल-3/087-सीसी, अलीगंज सेक्टर-डी पर कुल देय गृहकर रु. 6,34,108 के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।
3- भोला शंकर, भ.सं. 538/070 अहिबरनपुर-1 पर कुल देय गृहकर रु. 3,10,289 के सापेक्ष मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।
4- सतीश नारायण अग्रवाल भ0सं0 सीसी-050, अल्कापुरी सेक्टर-सी पर देय गृहकर रु. 1075107 का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिंग की कार्यवाही की गयी।
आज की कुर्की/सीलिंग कार्यवाही अभियान में आंशिक भुगतान के रूप में कुल 4,56,000 की धनराशि वसूल की गयी।